ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी: नवाजुद्दीन को मुश्किल रोल पसंद, दिलजीत के फैन हैं अमिताभ

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नवाजुद्दीन को मुश्किल भूमिकाएं निभाना पसंद

डिजिटल प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 'सैक्रेड गेम्स' को रिलीज करने की तैयारियों में जुटे अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि पर्दे पर उन्हें मुश्किल भूमिकाएं निभाना पसंद है, न कि घिसी-पिटी भूमिकाएं. शो में अपनी भूमिका के बारे में नवाजुद्दीन ने कहा, मैं ऐसी भूमिकाएं निभाना चाहता हूं, जो कुछ हटके हों और ऐसे किरदार असल जिंदगी में हमारे आस-पास ही रहते हैं." विक्रम चंद्रा के 'बेस्ट सेलिंग' उपन्यास 'सैक्रेड गेम्स' पर आधारित इस शो का प्रोडक्शन 'फैंटम फिल्म्स' ने किया है.

विक्रमादित्य मोटवानी और अनुराग कश्यप के को-डायरेक्शन में बने इस शो में नवाजुद्दीन ने एक अपराधी का किरदार निभाया है. ‘सैक्रेड गेम्स’ की कहानी सरताज सिंह नामक एक अनुभवी और सनकी पुलिस अफसर पर आधारित है. शो में सैफ अली खान मुख्य भूमिका में हैं.

नवाजुद्दीन इसके अलावा नंदिता दास की फिल्म 'मंटो' में दिवंगत उर्दू लेखक सआदत हसन मंटो के किरदार में नजर आएंगे. नवाज को आईफा में 'मॉम' के लिए बेस्ट सहायक अभिनेता का अवॉर्ड दिया गया है.

दिया मिर्जा ने संजय दत्त के लिए ओरिजनल 'मदर इंडिया' पोस्टर खरीदा

अभिनेत्री दिया मिर्जा ने एक नीलामी में बोली लगाकर ऐतिहासिक फिल्म 'मदर इंडिया' के ओरिजनल पोस्टर को 1 लाख 45 हजार रुपये में खरीदा है. फिल्म 'संजू' में अहम भूमिका निभाने वाली दिया इस पोस्टर को अभिनेता संजय दत्त को उपहार में देना चाहती हैं. दिया ने नीलामी घर ओसियंस की ओर से हाल ही में बैंकाक में हुए आईफा अवॉर्ड्स समारोह के दौरान लगाई गई बोली में यह पोस्टर खरीदा. नीलामी में अभिनेता अनिल कपूर ने फिल्म 'मुगल-ए-आजम' का पोस्टर 2,10,000 रुपये में खरीदा.

एक बयान में कहा गया कि 1957 की फिल्म 'मदर इंडिया' का पोस्टर काफी डिमांड में रहा, लेकिन इसे दिया 1,45,000 में खरीदने में कामयाब रहीं. आने वाली फिल्म 'संजू' में दिया मिर्जा संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त के किरदार में नजर आएंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिलजीत दोसांझ के फैन हैं अमिताभ बच्चन

महानायक अमिताभ बच्चन ने आने वाली फिल्म 'सूरमा' की पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह अभिनेता दिलजीत दोसांझ के बड़े फैन हैं. अमिताभ ने दिलजीत को 'बेहतरीन टैलेंट' बताया. बिग बी ने फिल्म के निर्देशक शाद अली और अभिनेत्री तापसी पन्नू को शुभकामनाएं दीं.

‘सूरमा’ भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह की जिंदगी पर आधारित फिल्म है. इसमें अंगद बेदी भी प्रमुख भूमिका में हैं. सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया और द सीएस फिल्म्स की ओर से निर्मित ‘सूरमा’ 13 जुलाई 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

बिग बी इन दिनों फिल्मकार सुजॉय घोष की अगली फिल्म 'बदला' की शूटिंग के लिए ग्लासगो में हैं. फिल्म में तापसी भी प्रमुख भूमिका में हैं. यह दूसरी बार है जब दोनों साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले दोनों 'पिंक' में नजर आ चुके हैं.

0

कामयाबी कायम रखना मुश्किल: अनिल कपूर

व्यावसायिक रूप से एक सफल और पुरस्कार जिताऊ अभिनेता के तौर पर खुद को स्थापित करने से लेकर अपने बच्चों को ऊंचे आसमान में उड़ने के लिए तैयार करने तक अनिल कपूर फिल्मी और वास्तविक दुनिया में इक्का साबित हुए हैं. फिल्मी दुनिया में 35 साल पूरे करने वाले 61 साल के अनिल कपूर का कहना है कि कठिनाइयों से जूझने से ज्यादा मुश्किल कामयाबी को कायम रखना है. राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले और हर तरह के किरदार निभाने वाले अनिल कपूर ने अपने सफर में अच्छा और बुरा, हर तरह का समय देखा है. अपने सबसे कठिन समय के बारे में पूछने पर अनिल ने कहा-

“बुरे दिन ज्यादा समय तक नहीं टिकते, क्योंकि हम उनसे निकलने का तरीका निकाल लेते हैं. निजी और पेशेवर जिंदगी में कामयाबी को बरकरार रखना बहुत मुश्किल है. यह एक लगातार चलने वाली चीज है जिसके लिए लगातार कोशिश करनी पड़ती है. मुझे लगता है, बुरे दिनों में जब मैंने काम शुरू किया था तो मेरे पास आज की तुलना में कुछ नहीं था...मैं सोचता हूं कि मैं स्थिर कैसे रहूं. यही बात एक्टिंग में भी है.”
-अनिल कपूर

बतौर अभिनेता अनिल ने 'नायक', 'मशाल', 'मेरी जंग', 'तेजाब', 'मिस्टर इंडिया', 'लम्हे', 'बेटा', 'पुकार', 'वेलकम' और 'रेस' जैसी फिल्मों में काम किया है. उन्होंने 'गांधी, माई फादर', 'आयशा' और 'खूबसूरत' जैसी यादगार फिल्मों का निर्माण भी किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संजय दत्त के साथ काम करने को उत्साहित हैं मनीषा कोइराला

अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने कहा है कि वह तेलुगू फिल्म 'प्रस्थानम' की हिंदी रीमेक में संजय दत्त के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं. मनीषा हाल ही में नेटफ्लिक्स के 'लस्ट स्टोरीज' में नजर आईं थीं. मनीषा ने मुंबई में अपनी आने वाली फिल्म 'संजू' के प्रोमोशन के दौरान मीडिया से बात की.

दोनों कलाकार इससे पहले ‘यलगार’, ‘कारतूस’, ‘बाघी’ समेत कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. लगभग 10 साल बाद दोनों तेलुगू फिल्म ‘प्रस्थानम’ के रीमेक पर काम कर रहे हैं.

अपनी नई फिल्म पर बात करते हुए मनीषा ने बताया, "मैं बहुत रोमांचित हूं कि मुझे फिर से उनके साथ काम करने का मौका मिला. यह उनकी होम प्रोडक्शन और दक्षिण भारतीय फिल्म का रीमेक है. यह राजनीतिक पृष्ठभूमि पर आधारित एक्शन से भरपूर पारिवारिक फिल्म है. मैं बहुत उत्साहित हूं और इस फिल्म में काम के लिए बेताब हूं." 'प्रस्थानम' को देव कट्टा ने लिखा और निर्देशित किया है, और वही हिंदी रीमेक का डायरेक्शन भी वे ही करेंगे.

(इनपुट: IANS)

ये भी पढ़ें - Qलखनऊ:अनूप चंद्र होंगे नए मुख्य सचिव, कानपुर के दौरे पर राष्ट्रपति

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×