ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी:अनुष्का बोलीं आजाद नहीं हैं लड़कियां,श्रद्धा का डांस वायरल

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऐसे कई घर हैं, जहां लड़कियां आजाद नहीं हैं : अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा का कहना है कि वह एक ऐसे माहौल में पली-बढ़ी हैं, जहां उन्हें उनके मन मुताबिक चीजों को करने की इजाजत थी और इसी के साथ वह उम्मीद करती हैं कि हर लड़की को उनके हिसाब से जिंदगी जीने की आजादी मिले.

“मैं एक ऐसे माहौल में बड़ी हुई हूं, जहां मुझे हर वह चीज करने की इजाजत थी, जिन्हें मैं करना चाहती थी. मेरे पिता ने मुझे यह छूट दी थी. यह बेहद दुखद है कि आज भी भारत में ऐसे कई घर हैं, जहां लड़कियां आजाद नहीं हैं.”
अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा ने कहा कि वुमेन्स एंपावरमेंट को देखते हुए इमरान खान की फिल्म अंग्रेजी मीडियम के गाने 'कुड़ी नू नचने दे' में आने का फैसला किया. अनुष्का शर्मा के अलावा इस गाने में और भी कई एक्ट्रेस नजर आएंगी.

अनुष्का ने आगे कहा, 'यह गाना यही कहता है कि किसी लड़की को गलती करने और उसे खुद सुधरने का मौका दें, उसे अपने अंदर छिपी बातों का खुद पता लगाने दें. यह बेहद दुखद है कि आज भी भारत में ऐसे कई घर हैं, जहां लड़कियां आजाद नहीं है, वे जैसी हैं, उन्हें उस रूप में जीने की इजाजत नहीं है. उम्मीद करती हूं कि हर लड़की को उसकी जिंदगी उस ढंग से जीने का मौका मिले, जिस तरह से मैंने जिया है.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्लो मोशन में स्टेप करती नजर आईं श्रद्धा कपूर

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने इंटरनेशनल वीमेन डे के मौके पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में श्रद्धा अपनी दोस्तों के साथ स्लो मोशन में स्टेप करती नजर आ रही हैं.

View this post on Instagram

Everyday is our day ✨💜

A post shared by Shraddha (@shraddhakapoor) on

एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, हर दिन हमारा दिन है. श्रद्धा कपूर के इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है, अब तक इस वीडियो को 1 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

0

दीया मिर्जा ने शेयर किया अपने बचपन का अनुभव

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने अपने माता-पिता के अलगाव के दौर को याद किया, जब वह काफी छोटी थी और दुखी भी थी. हालांकि उनका कहना है कि उनके सौतेले पिता 'एक उदाहरण पेश करने वाले इंसान' थे, जिन्हें अच्छे से पता था कि परिस्थिति को कैसे संभालना है. दीया मिर्जा ने पिंकविला डॉट कॉम को दिए एक इंटरव्यू में कहा-

“एक बच्चे के रूप में मुझे याद है कि मेरे माता-पिता दोनों किस तरह की परेशानियों से गुजर रहे थे और एक दूसरे से अलग होने में ही समाधान खोज रहे थे. वे एक-दूसरे की बहुत देखभाल करते थे, वे एक-दूसरे से प्यार करते थे. वे बस एक साथ नहीं रह सकते थे, क्योंकि वे जिंदगी से अलग चीजें चाहते थे और कभी-कभी, ऐसा होता है.”

अपने सौतेले पिता के बारे में दीया मिर्जा ने कहा, "मेरे सौतेले पिता उदाहरण पेश करने वाले इंसानों में से थे. उन्हें अपने पिता के रूप में स्वीकार करने में मुझे बहुत समय लगा. लेकिन उन्होंने समझदारी दिखाते हुए मेरे साथ दोस्ती की थी. 18 साल की उम्र में हैदराबाद छोड़ने और उनकी देखभाल से दूर आने से ज्यादा किसी चीज ने मेरा दिल नहीं तोड़ा. मैंने जन्म देने वाले पिता को तब खो दिया जब मैं कुछ भी नहीं थी और मैंने 23 साल की उम्र में अपने सौतेले पिता को भी खो दिया. दोनों लोगों ने जीवन में मुझे काफी प्रभावित किया."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इरफान की वजह से अंग्रेजी मीडियम में काम किया : करीना

एक्ट्रेस करीना कपूर खान का कहना है कि फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' के लिए उन्होंने इसलिए हामी भरी क्योंकि वो इरफान खान के साथ काम करना चाहती थीं.

'मेंटलहुड' की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंची करीना ने कहा-

“मैं इस फिल्म के लिए काफी खुश थी क्योंकि इस फिल्म में मैं इरफान के साथ काम कर रही थी. मुझे इरफान जैसे बेहद प्रतिभाशाली एक्टर के साथ काम करने का मौका मिला और मेरे ख्याल से ये मेरे लिए बेहद सम्मानजक है.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×