ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी: दिल्ली एयरपोर्ट पर फंसे अनुपम, रजनीकांत की वेबसाइट लॉन्च 

सुबह-सुबह लिजिए एंटरटेनमेंट का डोज

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दिल्ली एयरपोर्ट पर कई घंटे फंसे रहे अनुपम खेर

दिल्ली में छाए कोहरे से नए साल के पहले दिन फिल्म एक्टर अनुपम खेर भी परेशान हो गए. 1 जनवरी को अनपुम की दिल्ली से फ्लाइट थी, लेकिन घने कोहरे का असर उड़ानों पर भी पड़ा और उनकी फ्लाइट लेट हो गई, जिसके बाद उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

अनुपम ने इसकी जानकारी ट्विटर पर देते हुए लिखा- ''दिल्ली एयरपोर्ट पर भारी अव्यवस्था थी, लोग कहीं भी आ जा रहे थे, उड़ानें या तो कुछ घंटों की देरी से चल रही थीं या पूरी तरह से रद्द की जा चुकी थीं. मैंने दो एयरलाइन बदली, दोबारा बुक कराई और छोड़ी. आखिरकार तीन घंटे बाद मुझे फ्लाइट मिली. जय हो धुंध के प्रतिकूल प्रभाव"

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रजनीकांत की वेबसाइट लॉन्च

राजनीति में आने का ऐलान करने के बाद सुपरस्टार रजनीकांत ने सोमवार को एक वेबसाइट और एप लॉन्च किया और लोगों से अपने अभियान में जुड़ने की अपील की. रजनीकांत ने एक मिनट का वीडियो अपलोड कर नए साल की बधाई दी और राजनीति में उनके आने पर समर्थन देने के लिए शुक्रिया किया.

रजनीकांत ने कहा, "मैंने एक वेब पेज बनाया है, जहां मेरे पंजीकृत प्रशंसकों के संगठन के सदस्य और गैर पंजीकृत संगठनों के सदस्य व लोग, जो तमिलनाडु की राजनीति में एक अच्छा बदलाव चाहते हैं, वे अपना नाम और पहचान पत्र के साथ हमसे संपर्क कर पंजीकरण करा सकते हैं"

वीडियो में रजनीकांत कह रहे हैं-"चलो तमिलनाडु में एक अच्छा बदलाव लाएं, तमिलनाडु की जनता और तमिलनाडु की जय हो. 31 दिसंबर को रजनीतिक दलों पर लोगों को लूटने का आरोप लगाते हुए रजनीकांत ने कहा था कि वह आध्यात्मिक राजनीति के लिए नई पार्टी का गठन करेंगे और उन्होंने अगले विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरने का संकल्प लिया.

सुनिधि चौहान बनी मां

बॉलीवुड की मशहूर सिंगर सुनिधि चौहान ने 1 जनवरी को एक बेटे को जन्म दिया. यह उनका पहला बच्चा है. उन्होंने मुंबई के सूर्या अस्पताल में सोमवार शाम बच्चे को जन्म दिया. 34 साल की सुनिधि ने ‘कमली’, ‘देसी गर्ल’ और ‘बिड़ी जलइले’ जैसे सुपरहिट गानों के लिए जाना जाता है.

टाइगर जिंदा है का बॉक्स ऑफिस पर धमाल

सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' का कलेक्शन लगातार जारी है. नए साल में उम्मीद की जा रही है कि फिल्म ट्रिपल सेंचुरी लगा सकती है. रिलीज के बाद पहले ही हफ्ते में फिल्म ने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. अब तक आए आंकड़ों के मुताबिक 'टाइगर जिंदा है' ने 9 दिन में 232.52 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.

सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' भले ही बड़े पर्दे पर फ्यूज हो गई थी, लेकिन उससे पहले 'बजरंगी भाईजान' और 'सुल्तान' 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी हैं. अब कुछ यही उम्मीद 'टाइगर जिंदा है' से भी की जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×