ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी: फिल्मों से क्यों दूर थे बॉबी,राणा दग्गुबाती की तबीयत खराब

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पर्दे पर गैरहाजिर रहने के लिए खुद जिम्मेदार हैं बॉबी देओल

बॉबी देओल ने फिल्म ‘रेस 3’ से बड़े पर्दे पर सालों बाद वापसी की है, और उन्होंने इसके लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया है. बॉबी 1990 के दशक में 'गुप्त : द हिडेन ट्रथ', 'सोल्जर' और 'अजनबी' जैसी सफल फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं. लेकिन उन्होंने 'शाकालाका बूम बूम' के साथ कई असफल फिल्में भी की हैं. बड़े पर्दे पर वह आखिरी बार 2013 में 'यमला पगला दीवाना 2' में उनके पिता और वरिष्ठ अभिनेता धर्मेद्र और भाई सनी देओल के साथ दिखे थे.

“बड़े पर्दे से गायब रहने के लिए मैं सिर्फ खुद को दोष दूंगा. मैं निराश हो गया था. मैं निराश और निरुत्साहित महसूस करने लगा था, लेकिन अपने परिवार को देखकर मुझे एहसास हुआ कि मैं उन्हें दुखी नहीं कर सकता. मुझे काम करना होगा, अपने पैरों पर खड़े होना है और इसे खुद करना है, क्योंकि मेरी मदद करने वाला कोई नहीं है.”
-बॉबी देओल  

बॉबी ने कहा कि बड़े पर्दे से गायब रहने से उन पर बहुत असर पड़ा. उन्होंने कहा, "फिल्मी दुनिया से मेरी पहचान गायब हो गई थी." 'बिच्छू', 'अपने', 'झूम बराबर झूम' जैसी सफल फिल्मों के बावजूद कामयाबी का फायदा नहीं उठा पाने के सवाल पर उन्होंने कहा, "मैं नासमझ था, मुझे एहसास ही नहीं हुआ कि मैंने वैसी कामयाबी हासिल कर ली है." उनका कहना है कि वह मुश्किल समय से गुजर चुके हैं और अंदाजा नहीं लगा सकते कि क्या हो रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अली जफर ने मीशा शफी पर 1 अरब रुपये का मानहानि का मुकदमा किया

अभिनेता और गायक अली जफर ने पाकिस्तान में लाहौर की एक अदालत में गायिका मीशा शफी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है, जिन्होंने सोशल मीडिया पर दो महीने पहले अली पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था. मानहानि के मुकदमे में एक अरब रुपये का दावा किया गया है. जियो न्यूज के मुताबिक, मानहानि अध्यादेश-2002 के तहत यह मुकदमा दायर किया गया. जफर ने नोटिस में कहा है कि शफी ने झूठे और बदनाम कर देने वाले आरोपों से उनकी प्रतिष्ठा, छवि, और जीविका को भारी नुकसान पहुंचाया है.

नोटिस में कहा गया, "जैसा कि बदनामी करने वाले बयान पूरी तरह से झूठे हैं, इससे केवल यह निष्कर्ष निकाला जा सकता है कि झूठे आरोप लगाकर मुद्दई की अच्छी छवि खराब करने की साजिश के हिस्से के तौर पर यह दुर्भावनापूर्ण लड़ाई शुरू की गई."

एक अरब रुपये का मानहानि का दावा करने को लेकर नोटिस में कहा गया कि प्रतिवादी द्वारा अभियुक्त को बदनाम करने की मुहिम के चलते उसे मानसिक प्रताड़ना देने के लिए दो करोड़ रुपये, सामाजिक संपर्क खोने से हुए नुकसान के लिए आठ करोड़ रुपये, प्रतिष्ठा और छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए 50 करोड़ रुपये और व्यापारिक अवसरों को खो देने के चलते हुए नुकसान के लिए 40 करोड़ रुपये देने होंगे. अप्रैल में मीशा ने ट्विटर के जरिए अली पर सार्वजनिक रूप से शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया था.

0

ब्लड प्रेशर से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे हैं राणा दग्गुबाती

अभिनेता राणा दग्गुबाती ने कहा कि वह ब्लड प्रेशर से जुड़ी समस्याओं से पीड़ित हैं जो जल्द खत्म हो जाएंगी. ट्विटर पर उनकी यह पोस्ट उन अफवाहों के बीच आई जिनमें कहा गया था कि उनका किडनी ट्रांसप्लांट होना है. राणा ने रविवार को ट्वीट किया, "मैंने अपने स्वास्थ्य के बारे में बहुत-सी अजीब बातें सुनी. मैं ठीक हूं दोस्तों, बस कुछ बीपी से जुड़ी समस्या है. चिंता और प्यार के लिए धन्यवाद, लेकिन अटकलें न लगाएं. यह मेरा स्वास्थ्य है, आपका नहीं."

राणा दिग्गज एनटी रामाराव की बायोपिक में नजर आएंगे जो बेहद लोकप्रिय तेलुगू अभिनेता-फिल्म निर्माता थे. वह राजनीति में आए और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बनें. उन्हें एनटीआर के नाम से जाना जाता था. राणा इस फिल्म में एनटीआर के दामाद और वर्तमान में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के किरदार में नजर आ सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुनील शेट्टी को हमेशा से रोमांचक खेल पसंद रहे हैं

अभिनेता सुनील शेट्टी ने बताया कि उन्हें हमेशा से ही रोमांच देने वाले खेल पसंद रहे हैं. सुनील आगामी कार रेसिंग शो के ब्रांड एंबेसडर हैं. मड स्कूल ऑफ रोडिंग इवेंट के साथ अपने जुड़ाव के बारे में बात करते हुए सुनील ने कहा, "इस तरह के एक कार्यक्रम का हिस्सा बनना काफी रोमांचक है और खासतौर पर तब जब यह मुंबई में पहली बार आयोजित हो रहा है. मड स्कूल ने जब मुसझे संपर्क किया तो मैंने सोचा कि इसका हिस्सा बनना मजेदार और रोमांचकारी होगा. मुझे यकीन है कि लोग इसका आनंद लेंगे और निश्चित रूप से इससे जुड़ने में सक्षम होंगे."

सुनील जल्द ही महाराष्ट्र के कर्जत में इस कार्यक्रम का प्रचार करेंगे. उन्होंने कहा, "रैली रेसिंग सबसे कठिन लेकिन उत्साह भरने वाला है क्योंकि इसकी दौड़ मौसम में बदलाव की स्थिति के बावजूद जारी रहती है. चलिए कर्जत में मिलते हैं और इसका आनंद लेते हैं."

बादशाह ने टीवी शो के लिए रैप तैयार किया

रैपर और संगीतकार बादशाह ने टीवी शो 'दिल है हिंदुस्तानी 2' के लिए एक नया रैप तैयार किया है. बादशाह इस आगामी शो की मेजबानी करते नजर आएंगे. कम उम्र में बच्चे जिस तरह से डराने-धमकाने के अनुभवों से गुजरते हैं, यह रैप उस पर आधारित है. बादशाह ने कहा, "यह आज हमारे समाज का एक महत्वपूर्ण मुद्दा है. मैं एक खूबसूरत बेटी का पिता हूं और मेरी बेटी भी इस तरह की चीजों को लेकर बहुत संवेदनशील है."

उन्होंने कहा, "इस तरह के हालिया मामलों को देखते हुए और पीड़ित इस पर कैसे प्रतिक्रिया करते हैं, मैं बहुत दुखी महसूस करता हूं और इसलिए मैं इस मुद्दे पर अपनी राय व्यक्त करना चाहता था. 'दिल है हिंदुस्तानी 2' एक पारिवारिक मनोरंजन कार्यक्रम है और यह मुझे हर उम्र के लोगों तक पहुंच बनाने में मदद करेगा."

ये भी पढ़ें - Qलखनऊः योगी के निशाने पर रहे राहुल, BJP पर फिर हमलावर हुए राजभर

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×