रणवीर सिंह ने शेयर किया अपना 'क्वॉरेंटीन जॉम्बी' लुक
कोविड-19 के प्रकोप ने दुनिया को एक कठघरे में ला खड़ा किया है, हालांकि बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह आगे की सोच रहे हैं और उन्होंने अपने 'आउट ऑफ क्वॉरेंटीन' लुक को शेयर किया है. रणवीर ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर खुद की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह एक जोंबी की तरह दिख रहे थे और उन्होंने अपने बाल भी ऐसे ही बनाए थे. उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "मैं क्वॉरेंटीन से बाहर आते हुए."
अब तक इस तस्वीर को लाखों लाइक्स मिल चुके हैं.
रणवीर अपने फैन्स और फॉलोवर्स का क्वॉरेंटीन समय के दौरान अपने हर दिन के अपडेट के साथ मनोरंजन करते रहे हैं. रणवीर अगली बार कबीर खान द्वारा निर्देशित '83' में दिखाई देंगे.
सोनम दिल्ली में क्वॉरेंटीन में, कर रह रहीं पापा और बहन को मिस
कुछ दिनों पहले लंदन से लौटीं अभिनेत्री सोनम कपूर ने खुद को दिल्ली के घर में अलग-थलग रखा हुआ है और वह मुंबई में रह रहे अपने परिवार को बहुत याद कर रही हैं, खासकर अपने पिता अनिल कपूर और बहन रिया कपूर को. सोमवार को सोनम ने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की एक फोटो शेयर की, जिसमें वह अपने पापा अनिल कपूर और बहन रिया के साथ नजर आ रही थीं. इस फोटो के साथ उन्होंने अपनी जज्बात जताते हुए 'मिस यू' भी लिखा.
कोविद-19 महामारी को देखते हुए लंदन से लौटने के बाद सोनम और उनके पति आनंद आहूजा ने खुद को सबसे अलग-थलग रखा है.
पिछले हफ्ते वायरल हुए एक वीडियो में सोनम सुरक्षित दूरी बनाते हुए अपनी सास प्रिया आहूजा से पहले माले की खिड़की से बात करती हुई नजर आ रही थीं.
आजकल ऋचा चड्ढा दिन में 3 बार बनाती हैं खाना
कोरोनावायरस महामारी ने देश में लॉकडाउन की स्थिति पैदा कर दी है, जिसका असर बॉलीवुड पर भी देखा जा सकता है. अभिनेत्री ऋचा चड्ढा और अभिनेता अली फजल एक-दूसरे को कंपनी देते दिखाई दे रहे हैं. एक इंस्टा स्टोरी पर ऋचा और अली दोनों ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह उनके साथ मजाक करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में अली अपने सोफे पर और ऋचा उनके ऊपर लेटी हुई हैं, जिसमें वह कोविड-19 की चर्चा करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ऋचा ने कहा, "मुझे खाना पकाने से नफरत है, लेकिन मैं दिन में तीन बार बना रही हूं."
अली ने उससे पूछा, “क्या तुम अपने हाथ धो रही हो?” और बाद में एक- दूसरे से पूछते हैं कि क्या वे अपने विटामिन ले रहे हैं
फिल्म 'दीवार' के एक मशहूर सीन के अंदाज में ऋचा ने जवाब दिया, "मेरे पास विटामिन डी-3, बी-12 है, तुम्हारे पास क्या है?"
दोनों प्रेमी जोड़ों ने इस वीडियो के जरिए अपने चाहने वालों को कोरोनावायरस से बचने का संदेश दिया है. अगले महीने दोनों की शादी होने की उम्मीद है, जो कोरोनावायरस के प्रकोप के कारण टल गया था.
एमी जैक्सन ने टॉयलेट पेपर के साथ किया वर्कआउट
अभिनेत्री एमी जैक्सन कोरोनोवायरस लॉकडाउन के बीच बेटे एंड्रियास के साथ टॉयलेट पेपर के साथ वर्कआउट कर लोगों को प्रेरित कर रही हैं. डेलीमेल डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, एमी ने कोरोनोवायरस लॉकडाउन को अपनी फिटनेस दिनचर्या के रास्ते में नहीं आने दिया, क्योंकि वह अपने छह महीने के बेटे एंड्रियास के साथ टॉयलेट पेपर से प्रेरित वर्कआउट में लगी हुई थी.
इंस्टाग्राम क्लिप में 28 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेत्री एक स्पोर्ट्सवियर में अपनी पतली काया को फ्लॉन्ट करते नजर आ रही हैं.
अपने बच्चे को गोद में लिए एमी कह रही हैं, “तो इस वर्कआउट के लिए आपको एक खास समान की जरूरत पड़ेगी. अपने लू रोल को तैयार रखें. ये अपनी आंखों को मेरे फॉर्म पर टिकाए रखेगा और हम कुछ टॉयलेट रोल से वर्कआउट करने वाले हैं.”
एमी ने अपने टोंड एब्स को दिखाते हुए कहा कि वह अपने घर में रहने के दौरान आराम के साथ एक्सरसाइज करती है. 'सुपरगर्ल' स्टार ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "अगर हम हंसते नहीं हैं तो हम रोएंगे."
सोनाक्षी के फैन्स ने उनकी शादी को लेकर उत्सुकता जताई
बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी शादी का प्लान अपने फैन्स के साथ शेयर किया, जब फैन्स ने सोशल मीडिया पर बातचीत के दौरान उनके व्यक्तिगत जीवन के बारे जानने की इच्छा जताई. सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर एक सवाल-जवाब सेशन के लिए पोस्ट किया, जिसका टाइटल था 'सोनाक्षी से पूछो'.
जल्द ही कई फैन्स ने उनसे पूछा कि वह शादी कब कर रही हैं, और क्या आप पति के नाम से शादी करेंगी (यानी शादी के बाद पति का नाम अपनाएंगी) जिसके जवाब में सोनाक्षी ने मजाकिया अंदाज में कहा, “नहीं, नाम से नहीं, बल्कि पूरे पति से शादी करूंगी”
उन्होंने कहा, "कहां पे मिलता है ये? कोई कोई बता दो. इतनी चिंता तो मम्मी पापा को भी नहीं रहती है." सवाल में एक ने पूछा कि, आप बचपन में मोटी-शर्मीली रही हैं. क्या आप जिम जाती थीं? इसपर उन्होंने जवाब दिया, "मैं एक्सरसाइज नहीं करती थी."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)