ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी: सलमान ने फैंस को कहा थैंक्स, वरुण से आगे निकले टाइगर

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें...

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सलमान ने प्यार और समर्थन के लिए फैंस को कहा शुक्रिया

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान मुश्किल घड़ी में उनका साथ देने के लिए अपने फैंस और समर्थकों को शुक्रिया कहा. बीस साल पुराने मामले में जोधपुर की अदालत ने सलमान को 5 अप्रैल को पांच साल की कैद की सजा सुनायी थी. उन्होंने जोधपुर जेल में दो रातें गुजारीं और पिछले हफ्ते शनिवार को उन्हें जमानत मिली. सलमान खान ने कहा कि वे काला हिरण शिकार के मुकदमे के दौरान और उसके बाद उनके प्रति प्यार और समर्थन जताने वाले फैंस और प्रियजनों का आभार व्यक्त करते हैं.

सलमान ने कहा कि इस स्नेह के बदले में उनके पास कृतज्ञता के आंसू हैं. सलमान ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, "कृतज्ञता के आंसू. मेरे सभी प्रियजनों के लिए जो मेरे साथ हैं और जिन्होंने कभी उम्मीद नहीं खोई. मेरे साथ होने के लिए, प्यार और समर्थन के लिए सभी का धन्यवाद. भगवान भला करे"

इससे पहले सलमान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने भी एक भावुक नोट लिखा था. उन्होंने कहा, "मेरी ताकत, मेरी कमजोरी, मेरा अभिमान, मेरी खुशी, मेरा जीवन, मेरी दुनिया, भगवान की संतान. भगवान उन सबका भला करे जो आपसे और आपकी सफलता से पार नहीं पा सके. मैं केवल आपके लिए सकारात्मकता और खुशी चाहती हूं. लव यू भाई."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहरुख चाहते है कि उनका बेटा अबराम भारत के लिए हॉकी खेले

बॉलीवुड सुपरस्टार और इंडियन प्रीमियर लीग के कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम के सह मालिक शाहरुख खान चाहते है कि उनका छोटा बेटा अबराम बड़ा होकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हॉकी में भारत का प्रतिनिधित्व करे. हॉकी पर आधारित 2007 में आयी सुपरहिट फिल्म ‘चक दे! इंडिया' में मुख्य भूमिका निभाने वाले शाहरुख का हॉकी से लगाव किसी से छुपा नहीं है. बालीवुड में खेल पर बनी सबसे अधिक प्रेरक फिल्मों में शामिल ‘चक दे! इंडिया' में शाहरुख ने भारतीय महिला हाकी टीम के कोच कबीर खान की भूमिका निभाई थी.

अपनी टीम केकेआर के समर्थन के लिए अबराम और बेटी सुहाना के साथ कोलकाता पहुंचे शाहरुख ने कहा, ‘‘अबराम ने अभी क्रिकेट खेलना शुरू नहीं किया है. अभी वह थोड़ा फुटबाल खेलते है. मैं चाहूंगा कि वह भारत के लिए हॉकी खेले.'' आईपीएल के मौजूदा सत्र के अपने पहले मैच में केकेआर ने नये कप्तान दिनेश कार्तिक के नेतृत्व में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर को चार विकेट से शिकस्त दी.

0

करण ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की शूटिंग शुरू की

प्रोड्यूसर करण जौहर ने फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की शूटिंग सोमवार से शुरू कर दी है, लेकिन उन्होंने इस दौरान कहा कि 2012 में आई 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर उनके लिए हमेशा खास होगी. करण ने रविवार को ट्वीट करते हुए कहा, "पुराने धर्मा प्रोडक्शंस ऑफिस का चक्कर लगाया. इस जगह पर आकर बीते वक्त की याद आ गई जब मैंने तीन शानदार स्टूडेंट्स को देखा था. नए लोग सेट पर आ गए हैं. लेकिन स्टूडेंट ऑफ द ईयर हमेशा मेरे लिए खास रहेगी."

इसके साथ ही करण ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के कलाकारों आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की तस्वीर भी साझा की. 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा कर रहे हैं. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ नजर आएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आमिर ने पानी फाउंडेशन के लिए 'श्रमदान' की अपील की

अभिनेता आमिर खान ने पानी फाउंडेशन के लिए सभी को श्रमदान करने के लिए प्रोत्साहित किया है. पानी फाउंडेशन की शुरुआत 2016 में हुई थी. इस पहल की लोग सिर्फ तारीफ ही नहीं कर रहे हैं बल्कि फाउंडेशन के काम में अपना सहयोग देने की इच्छा भी जता रहे हैं. इसके मद्देनजर आमिर ने ऐलान किया है कि देश के किसी भी हिस्से में जो लोग तैयार हैं, वे योगदान दे सकते हैं. अब जब हर कोई इसमें अपना योगदान दे सकता है, ऐसे में आमिर ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस पहल के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं ताकि महाराष्ट्र को पानी की समस्या से मुक्त राज्य बनाया जा सके.

आमिर खान ने सभी से अपील करते हुए कहा, "आपने आखिरी बार कब धरती की सोंधी खुशबू की महक ली थी? आखिरी बार कब आप देश से बाहर थे और बालों को छूती हुई ताजा हवा को महसूस किया था? पिछली बार आपने कब गांव में रहने वाले शख्स को अपना दोस्त बनाया था? पानी फाउंडेशन की तरफ से मैं आपको महाराष्ट्र के पानी को प्रचुर मात्रा में बनाने के प्रयास में एक स्वयंसेवक बनने के लिए आमंत्रित करता हूं. आओ, जलमित्र बनें, गांवों में काम करें, श्रमदान करें, गांव की मदद करें, और मैं आपको आश्वासन देता हूं कि दिन के अंत तक आपको यह आभास होगा कि आपने गांव की मदद नहीं की, बल्कि गांव ने आपकी मदद की है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'बागी 2' ने तोड़ा 'जुड़वां 2' का लाइफटाइम कलेक्शन रिकॉर्ड

टाइगर श्रॉफ की एक्शन फिल्म 'बागी 2' ने महज 11 दिनों में वरुण धवन की 'जुड़वा 2' का लाइफटाइम कलेक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. 'बागी 2' के साथ टाइगर ने वरुण को बॉक्स ऑफिस पर दूसरे वीकेंड में 22.50 करोड़ की कमाई के साथ पीछे छोड़ दिया है. जहां फिल्म शुक्रवार को 5.70 करोड़ की कमाई करने में सफल रही तो वहीं शनिवार को 9.30 करोड़ और रविवार को 9.50 करोड़ की कमाई की.

दिलचस्प है कि दोनों फिल्में साजिद नाडियाडवाला ने बनाई हैं, लेकिन 'बागी 2' के साथ टाइगर ने बाजी मार ली है. ऋतिक रोशन ने पहले ही टाइगर को अल्टीमेट एक्शन हीरो का खिताब दे दिया है. तो वहीं अक्षय कुमार और अनिल कपूर ने भी टाइगर की खूब तारीफ की है.

ये भी पढ़ें - Qलखनऊः दलित बहुल गांवों में मंत्रियों का डेरा,बब्बर ने BJP को घेरा

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×