फिल्म इंडस्ट्री के 25,000 मजदूरों की मदद के लिए आगे आए सलमान खान
अब बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने भी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले 25,000 दिहाड़ी मजदूरों की आर्थिक मदद पहुंचाने का बीड़ा उठाया है. कोरोना लॉकडाउन के चलते इन मजदूरों का रोजगार छिन गया है, जिस वजह से इन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडियन सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) के अध्यक्ष बी एन तिवारी ने बताया कि सलमान खान अपने एनजीओ बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन से इन मजदूरों की मदद करना चाहते हैं. सलमान ने खुद उनके संगठन से इस बारे में संपर्क किया है.
तिवारी ने कहा कि, "सलमान खान ने हमें अपने संघ से सबसे ज्यादा प्रभावित श्रमिकों की गिनती देने के लिए कहा और हमने उन्हें बताया कि ऐसे 25,000 लोग है. उन्होंने उनके लिए योगदान करने का फैसला किया है. हम उन्हें लिस्ट भेजेंगे."
ज्यादा एक्शन फिल्में करना चाहती हैं प्रियंका चोपड़ा
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अब तक की अपनी कई सारी फिल्मों में कई खतरनाक स्टंट्स किए हैं. उनका कहना है कि वह इन्हें और भी ज्यादा करना चाहती हैं क्योंकि उन्हें एक्शन फिल्में पसंद है. प्रियंका ने बताया, "मैंने हमेशा से अपने सारे स्टंट्स खुद किए हैं. मुझे अपनी बॉडी पर पूरा भरोसा है. मैं एक एथलीट हूं. मुझे एक्शन फिल्में वाकई में बहुत पसंद है. मैंने 'डॉन' और 'क्वॉन्टिको' में एक्शन सीन किए हैं. उम्मीद करती हूं कि आगे ऐसा और भी करने को मिले.
इस शैली को आमतौर पर पुरुषों का माना जाता रहा है. इसे लेकर पूर्व मिस वल्र्ड ने कहा, “मैं एक ऐसी इंसान हूं, जो दुनिया में लैंगिक समानता की बात पर यकीन रखती हूं. जिंदगी में उस दिन को देखने की उम्मीद करती हूं कि जहां हम किसी फिल्म को महिला-केंद्रित फिल्म कहने के बजाय उसे सिर्फ एक फिल्म कहेंगे, महिला निर्देशक कहने के बजाय उन्हें सिर्फ निर्देशक कहेंगे, महिला एथलीट की जगह सिर्फ एथलीट कहेंगे.
प्रियंका के पास इस वक्त कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें से एक सुपरहीरो फिल्म भी है. इसका शीर्षक 'वी कैन बी हीरोज' है. तो क्या दर्शक उन्हें सुपरहीरो के तौर पर देख पाएंगे? इस पर प्रियंका ने कहा, "मैं आपको यह नहीं बता सकती, लेकिन रॉबर्ट रॉड्रिग्ज द्वारा बनाई गई यह बच्चों की एक सुपरहीरो फिल्म है. आपको स्पाई किड्स के बारे में पता है? इसमें उसकी एक झलक मिलेगी और यह कहानी कई बेहतरीन कलाकारों द्वारा बताई जाएगी. यह काफी मजेदार होगा."
अर्जुन कपूर बोले- कटरीना कैफ सबसे बेहतर हैं
अभिनेता अर्जुन कपूर आए दिन कटरीना कैफ की तारीफ करते रहते हैं. हाल ही में अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम पर आस्क मी सेशन आयोजित किया था, जिसमें उनके फैन्स ने सवालों की बारिश कर दी. इस दौरान उनसे एक फैन ने पूछा कि क्या वे कटरीना के साथ किसी फिल्म में काम करना चाहेंगे.
इसकी प्रतिक्रिया में अर्जुन ने जवाब दिया कि यह स्क्रिप्ट पर निर्भर होगा और साथ ही कटरीना को भी हां कहना होगा. इतना ही नहीं, अर्जुन ने कटरीना के स्पोर्टिंग स्पिरिट की भी तारीफ की.
उन्होंने आगे कहा, "वह सबसे अच्छी और सबसे बेहतर हैं, खास कर जब बात खेल की हो और जब मैं उन्हें इंस्टाग्राम पर परेशान करता हूं तब." अर्जुन और कटरीना के बीच अच्छी तालमेल है. अर्जुन को अक्सर सोशल मीडिया पर कटरीना की टांग खींचते देखा गया है.
करीना ने 'इन-हाउस पिकासो' तैमूर की तस्वीर शेयर की
अभिनेत्री करीना कपूर खान ने अपने बेटे तैमूर अली खान द्वारा बनाई गई एक ड्राइंग शेयर की है, जिसे उन्होंने प्यार से 'इन-हाउस पिकासो' का नाम दिया है. करीना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर तैमूर की घर में रहने के दौरान की गतिविधियां शेयर की. वहीं तैमूर ने आईसक्रीम की ड्राइंग भी बनाई, जिसे करीना ने फोटो शेयरिंग एप पर साझा किया.
पोस्ट के कैप्शन में बेबो ने लिखा, “ये पूरी दुनिया तुम्हारी आईसक्रीम है मेरे प्यारे. #InHousePicasso “
वहीं इस हफ्ते की शुरुआत में पिता सैफ अली खान द्वारा कोरोनोवायरस लॉकडाउन के बारे में एक टीवी पत्रकार के साथ लाइव इंटरव्यू के दौरान तैमूर ने स्पेशल एपीयरेंस दिया था.
कंगना ने कोविड-19 को बताया संभावित जैविक युद्ध
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का मानना है कि इस वक्त जारी कोविड-19 महामारी एक संभावित जैविक युद्ध भी हो सकता है, जहां देश एक-दूसरे की अर्थव्यवस्थाओं को ध्वस्त करने में लगे हुए हैं. कंगना ने इंडिया टुडे को बताया, "अर्थव्यवस्था को लेकर हमारी गहरी चिंता ने हमें उस स्थिति पर पहुंचा दिया है, जहां मानव कल्याण की हमें कोई फिक्र ही नहीं है. यह एक संभावित जैविक युद्ध भी हो सकता है, जहां देश एक-दूसरे की अर्थव्यवस्था को नीचे गिराने की कोशिश कर रहे हैं."
फिलहाल मनाली में स्थित अपने घर में रह रहीं कंगना ने आगे बताया, "हमें यह तय करना होगा कि हम एक इंसान के तौर पर, एक देश के तौर पर कहां जा रहे हैं. हम क्यों अपनी लालचों से संचालित हो रहे हैं, क्यों हम अपनी चेतना की नहीं सुनते हैं. यह लॉकडाउन अगर 21 दिनों तक चला, तो आर्थिक रूप से हम दो साल पिछड़ जाएंगे और अगर यह 21 दिनों से और आगे बढ़ता है, तो यह हमारे देश के लिए एक भयावह स्थिति होने वाली है क्योंकि हम एक विकासशील देश हैं."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)