ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी: शॉर्ट फिल्म करेंगी सुहाना, बेली डांसिंग सीख रही हैं रकुल

एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सुहाना खान शॉर्ट फिल्म में आएंगी नजर

सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने हाल ही में लंदन के आर्डिगली कॉलेज से अपने ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की और अब वह अंग्रेजी शॉर्ट फिल्म 'द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू' से एक्टिंग में डेब्यू करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. इस फिल्म के निर्देशक सुहाना के क्लासमेट थियो जिमेनो हैं. जिमेनो ने फिल्म के पोस्टर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें सुहाना नजर आ रही हैं. फिल्म में सुहाना के अलावा रॉबिन गोनेला भी हैं.

इससे पहले सुहाना रंगमंच के एक नाटक में मुख्य भूमिका में अपने अभिनय का प्रदर्शन कर चुकी हैं और अब सभी को उनके इस ऑन स्क्रिन डेब्यू का इंतजार है.

एक्टिंग के प्रति अपने प्यार को जाहिर करते हुए सुहाना ने पहले एक मैगजीन को बताया था, "द टेमपेस्ट' के स्कूल परफॉर्मेस में मैंने मिरांडा के किरदार को निभाया. यहां सीखने को काफी कुछ है और इसे करने का एक तरीका काम जल्द शुरू करना है, लेकिन पहले मुझे यूनिवर्सिटी जाकर अपनी पढ़ाई पूरी करनी होगी."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेली डांसिंग की ट्रेनिंग ले रही हैं रकुल प्रीत सिंह


अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह अपनी आने वाली फिल्म 'मरजावां' के लिए बेली डांसिंग की ट्रेनिंग ले रही हैं. उनका कहना है कि इस मुश्किल नृत्य शैली के सभी मूव्स को सही ढंग से करना आसान नहीं है. फिल्म में एक गाने के लिए तैयारी करते हुए रकुल ने कहा, "इसके मूव्स काफी तेज होते हैं, इसलिए आपको इन्हें जल्दी करने की जरूरत है, लेकिन इसके साथ ही इसे अच्छे से करना होगा. यह आसान नहीं है." रकुल का कहना है कि बेली डांसिंग वर्कआउट करने का एक और तरीका बन गया है, क्योंकि यह फिट रहने में उनकी मदद करती है.

रकुल ने यह भी कहा कि वह सुनिश्चित करती है कि हर रोज बेली डांसिंग के लिए वक्त निकाल सके . उन्होंने कहा, “दिन के आखिर में आपको एक टोन्ड सेक्सी पेट मिलता है, तो इस पर मेहनत करना बनता है.”

मिलाप जावेरी द्वारा निर्देशित 'मरजावां' एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें रकुल के साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख भी हैं.

0

भंसाली की फिल्मों ने जैकलीन को बॉलीवुड से जुड़ने को प्रेरित किया


अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस का कहना है कि संजय लीला भंसाली एक प्रमुख वजह हैं, जिन्होंने हिंदी फिल्मों में काम करने की उनकी इच्छा को प्रभावित किया. साल 2009 में सुजॉय घोष की फिल्म 'अलादीन' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली जैकलीन ने कहा -

“पहली बॉलीवुड फिल्म जो मैंने देखी वह ‘अशोका’ थी (2001 में संतोष सिवान द्वारा निर्देशत). मैंने उसमें करीना को जो नाचते हुए देखा, वह गजब था. उस फिल्म को देखना ‘द लास्ट ऑफ द मोहिकांस’ या ‘ब्रेवहार्ट’ को देखने जैसा था. इसके बाद मैंने ‘देवदास’ देखी और फिर ‘ब्लैक.’ मेरे हिंदी फिल्मों में काम करने की चाह में संजय लीला भंसाली की अहम भागीदारी रही है.”
-जैकलीन फर्नांडिस
ADVERTISEMENTREMOVE AD

'साहो' के लिए प्रोड्यूसर्स ने अपनी फिल्मों की रिलीज डेट आगे बढ़ाई


अभिनेता प्रभास ने अपनी आने वालीफिल्म 'साहो' के लिए अपनी फिल्मों की रिलीज को आगे बढ़ाने के लिए निर्देशकों और निर्माताओं को धन्यवाद कहते हुए एक नोट शेयर किया है. फिल्मों की रिलीज डेट में बदलाव बॉक्स ऑफिस पर किसी भी टकराव से बचने के लिए किया गया है.

प्रभास ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया, जिसमें लिखा है, "फिल्मों के सभी अभिनेताओं, निर्माताओं और निर्देशकों को बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने 'साहो' की सुविधा के लिए अपनी रिलीज डेट को रिशेड्यूल किया है. टीम 'साहो' आप सभी का आभारी है और हम आपकी फिल्मों के लिए आपको शुभकामनाएं देते हैं."

नितेश तिवारी की फिल्म ‘छिछोरे’ पहले 30 अगस्त को रिलीज होने वाली थी जो अब 6 सितम्बर को रिलीज होगी. इसी तरह से राजकुमार राव और मौनी रॉय की फिल्म ‘मेड इन चाइना’ भी इसी तारीख को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इस फिल्म के निर्माताओं ने भी अपनी इस योजना में बदलाव किया है हालांकि इस फिल्म के रिलीज डेट का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है.

'साहो' का निर्देशन सुजीत ने किया है और इसे वी वामसी कृष्णा रेड्डी, प्रमोद उप्पलापति और भूषण कुमार ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुषमा स्वराज के निधन पर बॉलीवुड ने जताया शोक

पूर्व विदेश मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता सुषमा स्वराज के निधन पर अमिताभ बच्चन से लेकर लता मंगेशकर, अनिल कपूर और अक्षय कुमार जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने शोक जताया है. इन कलाकारों ने उन्हें एक ईमानदार और संवदेनशील नेता के तौर पर याद किया. 67 वर्षीय स्वराज का मंगलवार देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. बॉलीवुड दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर शोक जताते हुए ये लिखा :

अमिताभ बच्चन: वाकई दुखद खबर है. वास्तव में एक कामयाब राजनेता...प्रार्थनाएं.

लता मंगेशकर : सुषमा स्वराजजी के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. एक शालीन और ईमानदार नेता, एक संवेदनशील और निस्वार्थ शख्यिसत, संगीत और कविता की गहरी समझ रखने वाली एक प्रिय मित्र. हमारी पूर्व विदेश मंत्री को बहुत याद किया जाएगा.

ऋषि कपूर : आपकी आत्मा को शांति मिले सुषमा स्वराजजी.

अक्षय कुमार : सुषमा स्वराजजी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ...वह बहुत ऊर्जावान नेता थीं, ऐसी शख्सियत जिन्हें सभी सराहते थे और सम्मान करते थे. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना और प्रार्थना. उनकी आत्मा को शांति मिले.

विशाल भारद्वाज : श्रीमती सुषमा स्वराज के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. भारतीय राजनीति की सबसे वाजिब और बड़े दिल वाली आवाजों में से एक. कलाकारों के लिए उनके मन में बहुत प्यार और परवाह थी और जब वह सूचना एवं प्रसारण मंत्री थीं, तब उन्होंने बॉलीवुड को एक फिल्म उद्योग का दर्जा दिया. वह 2012 में सर्वसम्मति से कॉपीराइट संशोधन विधेयक को पास कराने के पीछे की मुख्य व्यक्ति भी थीं. उनकी आत्मा को शांति मिले.

अनिल कपूर : भारी मन के साथ हम एक प्रखर और असाधारण शख्सियत को विदा कर रहे हैं, जो सुषमा स्वराज है. उनका नेतृत्व और उनका चल बसना पूरे देश को खलेगा क्योंकि हम उनके नेतृत्व बुद्धिमानी को अपने दिलों में जिन्दा रखते हैं, आपकी आत्मा को शांति मिले लौह महिला.

अजय देवगन : सुषमा स्वराजजी के असामयिक निधन से बहुत दुखी हूं. एक ऊर्जावान और प्रेरक नेता. राष्ट्र के लिए अपूरणीय क्षति! उनकी आत्मा को शांति मिले.

शेखर कपूर : अद्भुत, गर्मजोशी से भरपूर और करुणामय महिला. एक शानदार राजनीतिज्ञ, एक अद्भुत वक्ता और सांसद की दुनिया के बाहर सुषमाजी को जानने वाले सभी लोग उनके सच्चे मित्र के रूप में शोक मनाएंगे. अलविदा सुषमा स्वराज.

हेमा मालिनी : सुषमाजी ने हमेशा मेरे नृत्य की तारीफ की और विशेष रूप से 'गंगा' की मेरी प्रस्तुति को, जिसे उन्होंने सार्वजनिक रूप से सराहा. वह अपनी खुद की आभा के साथ एक प्यारी महिला थीं और उन्होंने कैबिनेट में एक वरिष्ठ मंत्री के रूप में अपना सिर ऊंचा रखा, जहां वह पुरुषों से घिरी हुई थीं. आपकी बहुत याद आ रही है सुषमाजी.

अदनान सामी : प्रिय सुषमाजी के आकस्मिक निधन की दुखद खबर सुनकर मैं और मेरा परिवार पूरी तरह से स्तब्ध है. वह हम सभी के लिए एक मां समान शख्सियत थीं. एक बेहद सम्मानित राजनेता, असाधारण वक्ता और एक बहुत प्यारी, परवाह करने वाली और गर्मजोशी से भरपूर महिला थीं. उन्हें बहुत याद करेंगे. आपकी आत्मा को शांति मिले सुषमाजी.

मनीषा कोईराला : सुषमा स्वराज आंटी के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर बेहद स्तब्ध और दुखी हूं. एक ईमानदार नेता, एक संवेदनशील और दयालु महिला. मेरे माता-पिता की करीबी दोस्त! उनकी बहुत याद आएगी.

मल्लिका शेरावत : सुषमा स्वराजजी के निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ.

ये भी पढ़ें - अब बनेगी ‘आर्टिकल 370’, ‘कश्मीर हमारा है’ नाम से फिल्म, होड़ शुरू

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×