ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी: बाइचुंग की बायोपिक में टाइगर,थोर के एक्टर ने किया सुसाइड

एंटरटेनमेंट की बड़ी खबरें फटाफट अंदाज में

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

‘कान्स’ में बॉलीवुड हीरोइन का जलवा

फ्रांस की राजधानी पेरिस में आयोजित ‘कान्स’ फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड हीरोइन अपने खूबसूरती का जलवा बिखेर रही हैं. फेस्टिवल के दूसरे दिन कंगना, दीपिका और प्रियंका ने रेड कार्पेट पर अपनी धमाकेदार एंट्री से सबका दिल जीत लिया.

View this post on Instagram

Cannes 2019 @red #5BFilm

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

बॉलीवुड की देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अपने हॉट लुक से सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. ब्लैक और गोल्डन गाउन में प्रियंका पर सबकी निगाहें टिक गयी.

View this post on Instagram

Cannes 2019 @red #5BFilm

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

रेड कार्पेट के लिए दीपिका ने Dundas का कस्टम स्लिट गाउन चुना. दीपिका के लुक में सबसे ज्यादा ध्यान उनकी कजरारी आंखों ने खींचा.

रेड कार्पेट पर कंगना रनौत इस बार थोड़े सटल लुक में नजर आईं. कंगना ने फाल्गुनी शेन पिकॉक की गोल्डन कलर की साड़ी को रेड कार्पेट के लिए चुना. साथ में उन्होंने पर्पल कलर के लॉन्ग ग्लव्स पहने थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

14वां हैबिटेट फिल्म फेस्टिवल आज से दिल्ली में शुरू

राजधानी दिल्ली के इण्डिया हैबिटैट सेंटर में आज से 14वां हैबिटेट फिल्म फेस्टिवल शुरू होने जा रहा है. इस दौरान 19 भारतीय भाषाओं की 42 फीचर फिल्में दिखाई जाएंगी. कार्यक्रम की शुरुवात शाम छह बजे होगी. सबसे पहले फेस्टिवल में अश्विन कुमार की हाल ही में रिलीज फिल्म 'नो फादर इन कश्मीर' दिखाई जाएगी.ये फेस्टिवल दस दिनों तक चलेगा.

यहां फिल्म स्क्रीनिंग के बाद उसके डायरेक्टर से पैनल डिस्कशन भी होगा जहां लोग अपने सवाल उनसे पूछ सकेंगे. इस फेस्टिवल में डॉक्यूमेंट्री समेत 45 फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी.इसमें शामिल होने के लिए कोई एंट्री फीस नहीं है. फिल्म प्रशंसक अपने पसंद की फिल्में फ्री में देख सकेंगे.

0

बाइचुंग भूटिया की बायोपिक में टाइगर श्रॉफ

बॉलीवुड आजकल एक बार फिर से बायोपिक फिल्में बनाने का दौर चल रहा है. पीएम मोदी से लेकर कपिलदेव तक की जिंदगी पर फिल्में बन रही हैं. खबरों की मानें तो जल्द ही इस लिस्ट में भारतीय फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया का नाम भी शामिल होने जा रहा है.

सूत्रों के मुताबिक अगर सबकुछ ठीक रहा तो उनकी भूमिका टाइगर श्रॉफ निभा सकते हैं.

जानकारी के मुताबिक, ‘जिला गाजियाबाद’ फिल्म के डायरेक्टर आनंद कुमार इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे. उन्होंने इस फिल्म के लिए टाइगर को एप्रोच भी किया है. कहा ये जा रहा है कि टाइगर को भी फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत पसंद आयी है.

आपको बता दें कि टाइगर श्रॉफ एक बेहतरीन एक्टर के साथ-साथ जबरदस्त फुटबॉलर भी हैं. अगर टाइगर एक्टर न होते तो वह स्पोर्ट्स में ही अपना करियर बना रहे होते.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

थोर के एक्टर ने आत्महत्या की

थॉर फिल्म में काम करने वाले हॉलीवुड एक्टर इसाक कैपी ने आत्महत्या कर ली है . यूएसए टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर ने एरिजोना के फ्लैगस्टाफ के पास एक पुल से कूदकर अपनी जान दे दी है. बताया जा रहा है कि उन्हें बचाने कि कोशिश भी की गई लेकिन ये कोशिश नाकाम रही.

इंस्टाग्राम पर लिखे अपने आखिरी पोस्ट में एक्टर ने अपने आत्महत्या के कारणों का खुलासा किया है. 42 साल के अभिनेता ने मरने से पहले शेयर किये पोस्ट में अपने बारे में ऐसी-ऐसी बातें लिखी हैं, जिनके बारे में अब तक कोई नहीं जानता था. उन्होंने जीसस क्राइस्ट, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उन सभी लोगों से माफी मांगी जिनका दिल उन्होंने जाने-अनजाने दुखाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मैडम तुसाद में शाहिद कपूर की वैक्स स्टेचू

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म कबीर सिंह के प्रमोशन में बिजी हैं. इसी बीच उनके फैंस के लिए खुशखबरी है. सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूजियम में शाहिद ने 16 मई को अपने वैक्स स्टेच्यू का इनॉगरेशन किया है.

View this post on Instagram

#twinning

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

उन्होंने अपने वैक्स स्टेच्यू की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. स्टेच्यू और शाहिद बिल्कुल एक से लग रहे हैं.

अगर वैक्स स्टैचू की बात करें तो इसमें शाहिद वाइट शर्ट के साथ बो टाई लगाए दिख रहे हैं. इस लुक को चेकर्ड ब्लैक एंड वाइट ब्लेजर से लेयर किया गया है.

View this post on Instagram

Who is the real #shahidkapoor?

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

शाहिद कपूर के फोटो शेयर करने के बाद उनके फैन्स ने कमेंट करना शुरू कर दिया. दोनों में से असली कौन-सा है. क्योंकि स्टेच्यू और शाहिद को पहचानना बहुत मुश्किल है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×