ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी: आज ‘छपाक’ का ट्रेलर रिलीज,‘जर्सी’ देख 4 बार रोये थे शाहिद

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दीपिका की 'छपाक' का ट्रेलर आज होगा रिलीज

दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म 'छपाक' का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज होगा. दीपिका ने इंस्टाग्राम पर सोमवार को इसी से जुड़े तीन पोस्ट शेयर किए. पहली और तीसरी पोस्ट में सिर्फ काला बैकग्राउंड है, जबकि दूसरी पोस्ट में पानी के कुछ छींटे दिखाई दे रहे हैं और फिर उस पर लिखा आ रहा है, "ट्रेलर आउट टुमॉरो."

फिल्म में दीपिका एसिड अटैक सरवाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की भूमिका में नजर आएंगी. मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित यह फिल्म 10 जनवरी, 2020 को रिलीज होने वाली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शेख हसीना के साथ पोज देते नजर आए सलमान, कैटरीना

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से हाल ही में मुलाकात की. दोनों ने उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाई. सलमान ने यह तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए शेख हसीना को खूबसूरत महिला कहा. सलमान ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "माननीया प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ कैटरीना और मैं. इतनी खूबसूरत महिला से मिलना सम्मानजनक रहा."

पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत की बड़ी खबरें 

दोनों बॉलीवुड स्टार कथित तौर पर बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीए) के उद्धाटन समारोह में परफॉर्म करने बांग्लादेश पहुंचे थे. वहीं फिल्मों की बात करें तो सलमान अपनी आगामी फिल्म 'दबंग 3' की रिलीज की तैयारियों में लगे हैं.

0

पानीपत विवाद : राजस्थान के मुख्यमंत्री की सेंसर बोर्ड से दखल की मांग

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को ट्विटर पर आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'पानीपत' को लेकर स्थानीय लोगों के दावों को हल करने के लिए सेंसर बोर्ड से दखल देने की मांग की. बॉलीवुड की फिल्म में राजा सूरजमल को गलत तरीके से दिखाने का आरोप है. मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, "पानीपत को लेकर बहुत सारी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, जो नहीं आनी चाहिए. सेंसर बोर्ड को मामले में दखल देना चाहिए और इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए. डिस्ट्रीब्यूटर्स को जाट समुदाय के साथ बिना देरी के बातचीत करनी चाहिए."
उन्होंने आगे कहा कि एक फिल्म के निर्माण से पहले फिल्म के एक खास चरित्र का सही तरीके से चित्रण करने के लिए अध्ययन किया जाना चाहिए, जिससे कि बाद में कोई विवाद नहीं हो.

उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि कला का सम्मान होना चाहिए और कलाकार का आदर होना चाहिए, लेकिन किसी जाति, धर्म या किंवदंती का अनादर कभी नहीं होना चाहिए.

गहलोत की प्रतिक्रिया राजस्थान के पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह द्वारा कानून व व्यवस्था की स्थिति को संभालने के लिए फिल्म की स्क्रिनिंग पर रोक के मांग के बाद आई है. यह फिल्म 1761 में मराठा और अफगान बादशाह अहमद शाह अब्दाली के बीच लड़ी गई पानीपत की तीसरी लड़ाई पर आधारित है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'शाबाश मिठू' की शूटिंग 2020 में शुरू होगी

तापसी पन्नू भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज की बायोपिक 'शाबाश मिठू' में काम करने के लिए कमर कस रहीं हैं. तापसी ने जानकारी दी है कि फिल्म की शूटिंग 2020 के मध्य से शुरू होगी. तापसी ने कहा, "मुझे पता है कि यह मुश्किल होने वाला है. मैं बहुत क्रिकेट देखती हूं लेकिन कभी खेला नहीं है. इसलिए यह मेरे लिए बेहद चुनौतीभरा साबित होने वाला है."

तापसी ने हंसते हुए कहा, “मिताली राज जी ने मुझे पहले ही कहा कि वह मेरी कवर ड्राइव देखने के लिए उत्सुक हैं.”

तापसी ने आगे कहा, "चूंकि फिल्म की शूटिंग 2020 के बीच से शुरू होगी इसलिए मैं फिल्म की तैयारी अगले साल की शुरुआत से शुरू कर दूंगी." तापसी ने 3 दिसंबर को मिताली के जन्मदिन के मौके पर उन्हें इंस्टाग्राम के जरिए बधाई दी थी. तापसी ने कई तस्वीरों के साथ मैसेज लिख कर फिल्म की आधिकारिक घोषणा की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओरिजिनल 'जर्सी' देखने के बाद 4 बार रोये थे शाहिद कपूर

अभिनेता शाहिद कपूर जल्द ही तेलुगू फिल्म 'जर्सी' के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे. उनका कहना है कि वह ऑरिजनल फिल्म को देखकर चार बार रोए थे, क्योंकि फिल्म के मुख्य किरदार, जो उनकी हमउम्र का था, उससे वह काफी जुड़ाव महसूस कर रहे थे. मुंबई में सोमवार को स्टार स्क्रीन अवार्ड के मौके पर मीडिया से मुखातिब होते हुए शाहिद ने कहा-

"मैं दोबारा (कबीर सिंह के बाद) किसी रीमेक फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहता था. मैं ऑरिजनल फिल्म करना चाहता था, वरना लोगों को लगता कि मैं बस रीमेक फिल्में ही कर रहा हूं. लेकिन जब मैंने 'जर्सी' देखी तो वह मेरे दिल को छू गया. इसकी कहानी क्रिकेट पर आधारित है, इसमें 36 साल के एक व्यक्ति के किरदार को दिखाया गया है, जिसका एक छह साल का बेटा भी है. वह क्रिकेट का खिलाड़ी रहता है, लेकिन वह खेलना छोड़ देता है. हालांकि किन्हीं परिस्थितियों की वजह से 36 साल की उम्र में वह दोबारा क्रिकेट खेलने का फैसला लेता है, क्योंकि क्रिकेट ही एक ऐसी चीज होती है, जिसके बारे में वह अच्छी तरह जानता है."

ये भी पढ़ें- ‘पति, पत्नी और वो’ से पिछड़ी ‘पानीपत’, पहले वीकेंड आधी हुई कमाई

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×