ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी: ट्रोल हुईं ट्विंकल, टाइगर ने फैंस को कहा-थैंक्स

‘बाहुबली’ के लेखक विजयेंद्र अब लिख रहे हैं RSS पर स्‍क्रिप्‍ट ,शूटिंग के लिए दिल्ली आए अनुष्का-वरुण

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

'बागी 2' की सफलता से खुश टाइगर ने फैंस को कहा शुक्रिया

बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ हाल ही में रिलीज हुई एक्शन फिल्म 'बागी 2' को मिल रही अपार सफलता का लुत्फ उठा रहे हैं. फिल्म की सफलता से खुश एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है. इस शुक्रवार रिलीज हुई साजिद नाडियाडवाला की 'बागी 2' ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी दहाड़ दिखाते हुए रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है और यह साल की सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई है.

With love ❤ #forevergrateful🙏🙏😊 #baaghi2

A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on

पहले ही दिन 25.10 करोड़ की कमाई करने वाली 'बागी 2' का कारोबार बढ़ता जा रहा है. फिल्म ने शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर 20.40 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि रविवार को 27.60 करोड़ रुपये की शानदार वृद्धि देखी गई. कुल मिलाकर इस फिल्म ने अब तक 73.60 करोड़ का कारोबार कर लिया है.

'बागी 2' मुंबई में 21 करोड़ की कमाई करने में सफल रही और दिल्ली/उत्तर प्रदेश में कुल 15 करोड़ की कमाई दर्ज की गई है. पूर्व पंजाब में 6.75 करोड़ रुपये की कमाई तो बिहार में 3.75 करोड़ का कारोबार दर्ज किया गया है.

‘बागी 2’ 2016 में आई सुपरहिट फिल्म ‘बागी’ का सीक्वल है और फिल्म में टाइगर श्रॉफ दमदार लुक में नजर आ रहे हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

शूटिंग के लिए दिल्ली आए अनुष्का-वरुण, दे रहे रोड सेफ्टी का मैसेज

सेफ ड्राइविंग को बढ़ावा देने के लिये बाॅलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा और वरुण धवन ने दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के साथ हाथ मिलाया है. वीडियो मैसेज के जरिए अनुष्का और वरुण रोड सेफ्टी को लेकर अवेयरनेस फैलाएंगे. ट्रैफिक पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि ये दोनों स्टार अपनी आने वाली फिल्म‘ सूई धागा- मेड इन इंडिया' की शूटिंग के लिये दिल्ली में हैं.

उन्होंने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चांदनी चौक और शंकर मार्केट में शूटिंग की.

अधिकारी ने बताया,

‘‘सेफ ड्राइविंग को बढ़ावा देने के लिये हमलोग उनके साथ कार्यक्रम करना चाहते थे, लेकिन शूटिंग के सिलसिले में वो ज्यादा बिजी हैं. हमने उनका वीडियो मैसेज रिकॉर्ड किया है, जिसे हम अपने ट्विटर हैंडल पर अपलोड कर देंगे.’’

ट्रैफिक पुलिस के ट्विटर हैंडल पर अपलोड किये गये एक वीडियो मैसेज में अनुष्का को लोगों से हेलमेट पहनकर टू-व्हीलर चलाने की अपील करते देखा जा सकता है.

ट्रैफिक पुलिस के ट्विटर पर वरुण का वीडियो मैसेज भी जल्द ही अपलोड कर दिया जाएगा.

वरुण का कट चुका है चालान

दिलचस्प है कि पिछले साल नवंबर में ट्रैफिक सिग्नल पर अपनी कार फंस जाने के दौरान वरुण ने एक फैन के साथ कार से झांकते हुए सेल्फी ली थी. इसके लिये मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने उनका ई-चालान काटा था. वरुण ने बाद में इसके लिये माफी भी मांगी थी.

‘सुई धागा- मेड इन इंडिया' की शूटिंग इस साल जनवरी में शुरू हुई थी और फिल्म गांधी जयंती यानी 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म को शरत कटारिया डायरेक्ट कर रहे हैं जबकि मनीष शर्मा फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. ये फिल्म मेक इन इंडिया के मैसेज को बढ़ावा देगी. इससे पहले शरत यशराज बैनर की फिल्म‘ दम लगा के हइशा' बना चुके हैं.

ट्विंकल खन्ना ने 'अच्छे दिन' पर उठाया सवाल हुईं ट्रोल

सोशल मीडिया पर पर एक्टिव रहने वाली और औरतों के आधिकारों के बोलने वाली अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने एक बार से एक ऐसा पोस्ट किया है जिससे वो चर्चा में आ गई हैं. उनके इस पोस्ट के बाद ट्विटर पर कई यूजर्स ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं.

ट्विंकल खन्ना ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट किया है जिसमें वो लिखती हैं कि, ‘हम अप्रैल फूल रोज हर रोज मनाते हैं.’ इसके अलावा ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर ‘अच्छे दिन’ पर एक आर्टिकल भी शेयर किया है और लिखा है कि, ‘अच्छे दिन के नाम पर हम हर रोज भारतीय मूर्ख दिवस मनाते हैं.’

सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल

ट्विटर पर ट्विंकल के पोस्ट किए जाने के बाद कई यूजर्स ने उन्हें ट्वीट किया है. और अच्छे दिन वाली बात पर नारागी जाहिर की है. कई यूजर्स ने पार्टियों के नाम ले कर ट्विंकल को खरी खोटी सुनाई है. और पार्टियों के काम गिनाए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘बाहुबली’ के लेखक विजयेंद्र अब लिख रहे हैं RSS पर स्‍क्रिप्‍ट

'बाहुबली: द बिगनिंग', 'बाहुबली: द कन्क्लूजन', 'बजरंगी भाईजान' जैसी सुपरहिट फिल्मों के लेखक केवी विजयेंद्र प्रसाद आजकल राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के इतिहास पर फिल्म लिखने में बिजी हैं. ये जानकारी महाराष्ट्र बीजेपी के एक सीनियर नेता ने द क्विंट को दी है.

विजयेंद्र प्रसाद फिल्म 'बाहुबली' सीरीज के निर्माता-निर्देशक एसएस राजामौली के पिता हैं. खबर के मुताबिक, राजामौली इस फिल्म को डायरेक्टर नहीं करेंगे.

विजयेंद्र प्रसाद इस फिल्म में आरएसएस की शुरुआत से लेकर अब तक के इतिहास और उपलब्धियों को दिखाएंगे. फिल्म में आरएसएस के संस्थापक डॉ. केबी हेडगेवार, नेता एमएस गोलवलकर, वीर सावरकर, के. सुदर्शन, मोहन भागवत समेत कई वरिष्ठ नेताओं को दिखाया जाएगा.

कितना होगा बजट?

बताया जा रहा है कि RSS पर आधारित इस फिल्म का बजट 100 करोड़ से कम नहीं होगा. खबर ये भी है कि बीजेपी फिल्म को फंड दे सकती है.

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक बीजेपी और लाहरी रिकॉर्डिंग कंपनी के मालिक तुलसीराम नायडू अपने छोटे भाई मनोहर नायडू साथ मिलकर फिल्म का प्रोडक्शन करेंगे. इसके अलावा अक्षय कुमार समेत बॉलीवुड के कई दिग्गज एक्टर-एक्टर्स प्रोजेक्ट के साथ जुड़ चुके हैं.

सूत्रों के मुताबिक, फिल्म को हिंदी भाषा में बनाया जाएगा. इसके बाद आरएसएस इसे तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और दूसरी कई भाषाओं में डब करेगा.

फिल्म के लेखक विजयेंद्र प्रसाद आजकल आरएसएस और बीजेपी के नेताओं से मिलने में बिजी हैं. अगले कुछ दिनों में वह बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत कई बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे.

यह भी पढ़ें: Qपटनाः 3619 बंद समर्थक हिरासत में, 26 अप्रैल को विधान परिषद चुनाव

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×