सुशांत सिंह राजपूत ने 'सोन चिरैया' का फर्स्ट लुक किया शेयर
बॉलीवुड में एक्टिंग को लेकर एक्सपेरिमेंट करने की होड़ मची है. और ऐसे में फिल्मी पर्दे पर क्रिकेट स्टार महेंद्र सिंह धोनी का किरदार निभाने वाले सुशांत सिंह राजपूत कहां पीछे रहने वाले थे. सुशांत सिंह राजपूत इन दिनों चंबल में अपनी नई फिल्म 'सोन चिरैया' की शूटिंग कर रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत ने अपनी आने वाली फिल्म 'सोन चिरैया' का फर्स्टलुक सोशल मीडिया पर शेयर किया.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस फिल्म में सुशांत का लुक शोले के गब्बर से इंस्पायर है. वहीं इस फिल्म में दिग्गज एक्टर मनोज वाजपेयी और भूमि पेडनेकर भी हैं. साथ ही आशुतोष राणा और रणवीर शौरी भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे. ये फिल्म चंबल के डाकुओं की कहानी पर आधारित बताई जा रही है. इस फिल्म की शूटिंग बीते हफ्ते ही शुरू हुई है. इस फिल्म को अभिषेक चौबे डायरेक्ट कर रहे हैं.
मैडम तुसाद में वरुण धवन का बना मोम का पुतला, गांधी जी और पीएम मोदी से लिया आशीर्वाद
बॉलीवुड फिल्म जुड़वां 2 के एक्टर वरुण धवन को उनका जुड़वां मिल गया है. वरुण धवन का मोम का पुतला हॉन्ग कॉन्ग के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाया गया है. यहां वरुण के अलावा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमिताभ बच्चन का वैक्स स्टेच्यू लगा हुआ है. वरुण धवन ने खुद इसका उद्घाटन किया. इस मौके पर उनके पिता डेविड धवन और मां करुणा धवन समेत उनके कई फैमिली मेंबर्स मौजूद रहे.
यही नहीं इस मौके पर धवन ने गांधी जी और पीएम नरेंद्र मोदी के पुतले से आशीर्वाद भी लिया. वरुण ने इस दौरान एक वीडियो बनाया. इस वीडियो में वरुण कहते हैं,
मेरी फिल्म आने वाली है, ‘सुई धागा-मेड इन इंडिया’ इस फिल्म का जो महत्व है और मतलब है वह गांधी जी और पीएम मोदी जी से जुड़ा हुआ है. इसके लिए मैं बापू का आशीर्वाद लेना चाहता हूं. वहीं मैं पीएम सर का भी आशीर्वाद लेना चाहता हूं. आप लोग भी सुई धागा मेड इन इंडिया के लिए तैयार रहें.
वरुण धवन जल्द ही फिल्म ‘सुई-धागा’ में नजर आने वाले हैं. वरुण फिल्म में एक दर्जी बने नजर आएंगे. वहीं फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी हैं.
बेस्ट फ्रेंड के बर्थडे में गोवा गए सैफ-करीना, नजर नहीं आए तैमूर!
करीना कपूर की बेस्ट फ्रेंड और मलाइका अरोड़ा की छोटी बहन अमृता अरोड़ा आज 40वां बर्थडे मनाएंगी. इस मौके पर करीना कपूर, करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा, सैफ अली खान गोवा पहुंच चुके हैं. बर्थडे बैश की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल तो ही रही है लेकिन इन फोटोज में सैफ और करीना के बेटे तैमूर गायब हैं.
वहीं करिश्मा कपूर और मलाइका अरोड़ा ने बर्थडे की मस्ती की फोटो भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. यही नहीं, उनके इस गैंग में सोशलाइट नताशा पूनावाला, सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट मलिका भट्ट, डिजाइनर सीमा शर्मा, महीप कपूर और डॉली सिधवानी भी मौजूद हैं.
अर्शी खान 'सेलिब्रिटी बिग ब्रदर' के लिए उत्साहित
बिग बॉस में सुर्खियां बटोरने के बाद अब अर्शी खान बिग ब्रदर में जाना चाहती हैं. अर्शी को लेकर ये खबर कोई अफवाह नहीं. बल्कि उन्होंने खुद इस ब्रिटिश शो का हिस्सा बनने की इच्छा जताई है. अर्शी ने कहा, "यह शो अधिक मजेदार और बेहतरीन अनुभव होगा. मैं 'बिग बॉस' के बाद महसूस करती हूं कि अब मैं 'बिग ब्रदर' के लिए भी तैयार हूं. मैंने इस बात का जोड़-घटाव कर लिया है कि क्या करना है और क्या नहीं करना है."
उन्होंने कहा, "इस वजह से मुझे लगता है कि मैं 'बिग ब्रदर्स' में अजनबियों के साथ वक्त बिताकर भारत का प्रतिनिधित्व कर सकती हूं."
सूरज पंचोली के खिलाफ चलेगा सुसाइड के लिए उकसाने का केस
बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली के खिलाफ एक्ट्रेस जिया खान को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस चलेगा. मुंबई की एक सेशन कोर्ट ने पंचोली के खिलाफ ये आरोप तय किया है.
जस्टिस के डी शिरभाटे ने आईपीसी की धारा 306 के तहत 27 साल के एक्टर के खिलाफ आरोप तय किए हैं.
पंचोली ने खुद को बेगुनाह बताया. पंचोली के वकील प्रशांत पाटिल ने कहा, ‘‘ सूरज ने खुद को बेगुनाह बताया. गवाहों की जांच 14 फरवरी से शुरू होगी.''
आरोप पत्र के मुताबिक जिया खान 3 जून 2013 को अपने घर पर फांसी पर लटकी मिली थी. वो 2 दिन से सूरज के घर पर ही रह रही थी और उसी दिन सुबह अपने घर लौटी थी. सीबीआई के मुताबिक पूछताछ के दौरान सूरज ने तथ्य छिपाए और मनगढ़ंत जानकारी दी.
सूरज ने पॉलीग्राफी या ब्रेन मैपिंग टेस्ट करवाने से भी इनकार कर दिया जबकि घटना में सूरज की कथित भूमिका को लेकर तह तक जाने के लिए एजेंसी ये जांच करवाना चाहती थी.
सीबीआई ने कहा कि मुंबई पुलिस को मिला 3 पन्नों का खत जिया ने लिखा था. उन्होंने कथित तौर पर सूरज से ‘‘करीबी संबंध, शारीरिक दुर्व्यवहार और मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न'' के बारे में लिखा था जिसकी वजह से उसे आत्महत्या करनी पड़ी. अक्टूबर 2013 में जिया की मां राबिया खान ने बंबई हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और कहा था कि उनकी बेटी की हत्या हुई है और इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. जिसके बाद सीबीआई जांच की इजाजत दे दी गई थी.
(इनपुट भाषा)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)