ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिंगर अरमान मलिक के कौन से सपने अभी तक अधूरे हैं?

बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक से खास बातचीत

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: प्रशांत चौहान

बॉलीवुड सिंगर अरमान मलिक के गानों के लाखों दिवाने हैं. अरमान यूथ आईकॉन हैं और उनके गानों को यूट्यूब पर भी करोड़ों व्य़ूज मिलते हैं. क्विंट ने गानों के साथ ही उनके सपनों और ख्वाहिशों को लेकर उनसे खास बातचीत की.

इतनी कम उम्र में इतना सक्सेस, आपकी इस कामयाबी का राज क्या है?

मुझे नहीं लगता कि किसी भी कलाकार के करियर को सिर्फ कोई एक चीज कामयाब बनाती है. मेरे साथ भी ऐसा नहीं हुआ. मैंने जिंदगी में हमेशा नए चैलेंज को स्वीकारा. मैं हमेशा नई चीजों को आजमाता रहता हूं. एक सिंगर होने के नाते नई भाषाओं और शैलियों को आजमाने का काफी शौक है. मैं खुद को एक बहुभाषी सिंगर के तौर पर देखना चाहता हूं. चाहे वो हिंदी, इंग्लिश, तमिल, तेलुगू, मलयालम या कोई और भाषा हो. भविष्य में सिर्फ इंग्लिश में नहीं, स्पेनिश में अरेबिक और फ्रेंच में भी गाने का शौक है.  मुझे हमेशा नई चैलेंज आजमाने का शौक है.

spotify से जुड़ने का आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा?

spotify से जुड़ने की सबसे खास बात है ये है कि मैं अपनी खुद की प्ले लिस्ट बना सकता हूं, जिससे मेरे फैंस भी ये जान सकते हैं कि मैं क्या सुनना पसंद करता हूं. मैंने अपनी दो फेवरेट प्लेलिस्ट बनाई है ‘Hooked’, जिसमें मेरे सारे फेवरेट गाने हैं और दूसरा प्लेलिस्ट है ‘Armaan Malik Essentials’ जो कि मेरे खुद की सभी भाषाओं के गानों का कलेक्शन हैं, जो अरमान मलिक की पहचान है.

आपको किस तरह के गाने ज्यादा पसंद हैं?

मुझे पॉप, R@B और EDM पसंद है. मेरे कुछ प्लेलिस्ट हैं, ‘Pop Sauce’ ‘pop Rising’ ‘Today’s Top Hits.’ मैं Chilled R @ B भी सुनता हूं.

आपका कौन सा सपना है, जिसे आप पूरा करना चाहते हैं?

मेरे कई सपने हैं, जो अभी पूरे होने बाकी हैं. मेरा सबसे बड़ा है सपना है कि मैं मैडिसन स्क्वायर में परफॉर्म करूं. मुझे उम्मीद है कि ये जरूर पूरा होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×