ADVERTISEMENTREMOVE AD

पद्मावत देखने के बाद मैं फिल्म में खो गई हूं: आशा पारेख

पद्मावती का विरोध सही नहीं है: आशा पारेख

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

लिविंग लीजेंड आशा पारेख का कहना है कि "देश पागल हो गया है". उन्होंने ये बात फिल्म पद्मावत के विरोध बारे में टिप्पणी करते हुए कहीं.

भंसाली के काम की तारीफ करते हुए आशा पारेख ने कहा, "मुझ पर विश्वास करो, मैं सो नहीं पा रही हूं. फिल्म देखने के बाद से मैं उसमें खो गई हूं."

भंसाली ने जिस तरह से कलाकारों से काम लिया है.. उसे देख कर मेरे मन करता है कि काश मैं भंसाली की हीरोइन बनने के लिए 30 साल की हो सकती. लेकिन मैं दीपिका पादुकोण को उनके काम के लिए बधाई देना चाहूंगी.
आशा पारेख

दीपिका पादुकोण की जबरदस्त तारीफ...

आशा पारेख ने फिल्म में बेहतरीन एक्टिंग करने के लिए दीपिका पादुकोण की बहुत तारीफ की. "अगर आज मुझे रानी पद्मावती पर फिल्म बनानी हो, तो मैं दीपिका को छोड़कर किसी और को फिल्म में नहीं लूंगी."

दीपिका का डांस और उनकी एक्टिंग बेहद शानदार है. फिल्म का हर सीन मन को अच्छा लगता है. ‘घूमर’ नृत्य जिसका सभी ने विरोध किया, वह बहुत सुंदर है!
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पता नहीं क्यों शोर मचा रही है करणी सेना

आशा पारेख ने आगे कहा, ‘मैं हैरान हूं कि करणी सेना शोर क्यों मचा रही है. फिल्म में राजपूतों के खिलाफ कुछ भी नहीं है. भंसाली पहले जैसी सभी फिल्मों की तरह राजपूतों का गुणगान ही कर रहे हैं. भंसाली ने 'पद्मावत' में जो हासिल किया है, उसके लिए इतिहास उन्हें हमेशा याद रखेगा.’

हेमा मालिनी ने भी भंसाली का समर्थन किया

बीजेपी नेता हेमा मालिनी ने भंसाली का समर्थन करते हुए कहा, "भंसाली के साथ जो हो रहा है, वह सही नहीं है, लेकिन मैं ज्यादा कुछ नहीं कह सकती. नहीं तो यह खबर बन जाएगी. लेकिन, मैं इतना कहना चाहूंगी कि जो लोग भारतीयों को इस खूबसूरत फिल्म को देखने से रोक रहे हैं, उन्हें इसे देखना चाहिए."

इनपुट्स: IANS

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×