संगीत के सम्राट ए.आर रहमान आज अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं. भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में रहमान ने अपने जादुई संगीत से लोगों का दिल जीता है. वैसे, रहमान जितने बेहतरीन संगीतकार हैं, उतने ही लाजवाब गायक भी. उनकी आवाज में एक अलग ही जादू है जो अजीब ही असर छोड़ता है, जो अलौकिक है. इस आवाज में दक्षिण भारतीय खनक इसे और खूबसूरत बना देती है.
रहमान ने अपने कई हिंदी गीतों को अपनी आवाज देकर उन्हें हमेशा के लिए खास बना दिया. उन गानों में से 10 चुनिंदा गाने आपके सामने हैं-
मां तुझे सलाम...
देशभक्ति गानों की लिस्ट में रहमान का ये गाना बेहद मशहूर और खास है. भारत की आजादी के 50 साल पूरे होने के मौके पर 1997 में रिलीज हुए इस एल्बम 'वंदे मातरम' के टायटल सॉन्ग 'मां तुझे सलाम' को सुनकर मन में जोश और देशभक्ति भावना की लहर सी दौड़ जाती है. इस एल्बम को भारत के सबसे ज्यादा बिकने वाले गैर-फिल्मी एल्बम होने का गौरव हासिल है.
दिल से रे...
मणिरत्नम की 1998 की फिल्म का ये टाइटल ट्रैक आज भी लाजवाब है. गुलजार के बोल, रहमान की आवाज और शाहरुख-मनीषा की कैमिस्ट्री ने इस गाने को सदाबहार बना दिया.
ये जो देश है तेरा...
गाने में बिस्मिल्ला खां की शहनाई एक अलग ही छाप छोड़ती है और रहमान का संगीत आपका दिल छू जाता है. रहमान के एनआरआई प्रशंसकों के लिए बेहद खास है यह गाना.
लुका छुपी...
लता मंगेशकर और रहमान की आवाजें एक साथ... एक संगीत-प्रेमी को इससे ज्यादा और क्या चाहिए?
गुरुज ऑफ पीस...
खींची हैं लकीरें इस जमीं पर, न खींचो देखो, बीच में दो दिलों की ये दीवारें...
पाकिस्तान जाकर नुसरत फतह अली खान के साथ रिकॉर्ड किए इस गाने में रहमान ने भारत-पाकिस्तान की आम अमनपसंद जनता के जज्बातों को सुरों से सजाकर एक बेहतरीन गाने की शक्ल दे दी है.
तेरे बिना...
मणिरत्नम की फिल्म ‘गुरु’ के लिए कम्पोज किए इस गाने को रहमान के गाए सबसे रोमांटिक गानों में से एक में शुमार किया जाता है.
कुन फाया कुन...
निजामुद्दीन औलिया की दरगाह पर गाए जाने के लिए रहमान ने इस गाने को खास तौर पर कम्पोज किया था. बंद आखों से जब ये गाना आप सुनेंगे, तो रणबीर कपूर की तरह आप भी एक नई ऊंचाई पर खुद को महसूस करेंगे.
माही वे...
‘हाइवे’ के इस गाने के साथ रहमान ही न्याय कर सकते थे. लॉन्ग ड्राइव पर जाने के लिए शायद सबसे मुफीद है ये गाना.
मांगता है क्या...
ये पहला गाना था जिसे रहमान ने किसी हिंदी फिल्म के लिए कंपोज किया और गाया था. फिल्म ‘रंगीला’ के लिए गाए इस गाने को आमिर और उर्मिला पर फिल्माया गया था.
वेल्लई पोकल...
इस तमिल गाने को यहां इसलिए जोड़ना पड़ा कि आपने अगर इसे अब तक न सुना हो तो एक बार जरूर सुनें. मणिरत्नम की ‘कन्हाथिल मुथामित्तल’ के लिए कंपोज किए गए इस गाने में रहमान की आवाज का जादू आपको जिस एहसास तक ले जा सकता है, उसे कह पाना मुश्किल है. तमिल नहीं आती तो क्या हुआ, अंग्रेजी सबटाइटल हैं ना !
हैपी बर्थडे ए आर रहमान !
ये भी पढ़ें - ए आर रहमान ने संगीत में पूरी की सिल्वर जुबली, ऐसे मनाएंगे जश्न
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)