ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रह्मास्त्र, जर्सी, 83...अगले साल रिलीज के लिए तैयार ये 9 फिल्में

अगले साल रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, सलमान खान समेत कई बड़े सितारों की ये बड़ी फिल्में होने वाली हैं रिलीज

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण थियेटर बंद होने की वजह से कई बड़ी फिल्मों की रिलीज रुक गई. हालांकि, 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर', 'छपाक', 'बागी 3' और 'थप्पड़' साल के शुरुआत में रिलीज हुई थीं. वहीं, 'सड़क 2', 'लक्ष्मी बॉम्ब' जैसी कुछ फिल्मों ने ऑनलाइन रिलीज का रास्ता चुना और कई फिल्में 2021 के लिए टाल दी गईं.

अगले साल रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, सलमान खान समेत कई बड़े सितारों की ये बड़ी फिल्में होने वाली हैं रिलीज:

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'ब्रह्मास्त्र'

कई बार रिलीज टलने के बाद, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की मच अवेटेड फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' अगले साल रिलीज हो सकती है. धर्मा प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी इस फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. ये रणबीर और आलिया की साथ में पहली फिल्म है. स्टार और डिज्नी इंडिया के चेयरमैन उदय शंकर ने कहा है कि फिल्म अगले साल रिलीज हो सकती है.

'83'

1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप की ऐतिहासिक जीत पर बनी कबीर खान की '83' में रणवीर सिंह, क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभाते रहेंगे. वहीं, उनकी रियल लाइफ पत्नी दीपिका पादुकोण उनकी रील लाइफ पत्नी के रोल में दिखेंगी. '83' भी 2021 में रिलीज हो सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'सूर्यवंशी'

रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनीं 'सूर्यवंशी' अगले साल 27 मार्च को रिलीज हो सकती है. फिल्म में अक्षय कुमार, कटरीना कैफ, रणवीर सिंह और अजय देवगन लीड रोल में हैं. 'सूर्यवंशी' मार्च 2021 में रिलीज हो सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'रूही अफजा'

जान्हवी कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, आमना शरीफ, वरुण शर्मा और रोनित रॉय स्टारर 'रूही अफजा' भी अगले साल रिलीज हो सकती है. फिल्म को दिनेश विजन और मृगदीप सिंह लांबा ने प्रोड्यूस किया. हार्दिक मेहता इस फिल्म के साथ बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं. 'रूही अफाजा' अगले साल 10 अप्रैल को रिलीज हो सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'जर्सी'

'कबीर सिंह' की सफलता के बाद अब शाहिद कपूर एक और तेलुगू फिल्म के रीमेक में दिखेंगे. फिल्म 'जर्सी' में शाहिद ने एक क्रिकेटर का रोल प्ले किया है, जो लंबे समय बाद मैदान पर वापस उतरता है. फिल्म में उनके ऑपोजिट मृणाल ठाकुर हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'राधे'

सलमान खान की 'राधे' इस साल ईद पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन महामारी की वजह से बंद पड़े थियेटर्स के कारण फिल्म की रिलीज को रोक दिया गया. कुछ समय पहले अफवाह भी आई थी कि फिल्म OTT (ओवर द टॉप) प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है, लेकिन ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने प्रोड्यूसर्स के हवाले से कहा था कि ऐसा नहीं है. 'राधे' अगले साल ईद पर रिलीज हो सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'द गर्ल ऑन द ट्रेन'

2016 में आई हॉलीवुड फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' की इस रीमेक में परिणीति चोपड़ा लीड रोल में हैं. फिल्म में परिणीति ने एक एल्कोहोलिक तलाकशुदा पत्नी का रोल प्ले किया है, जो एक गुमशुदा शख्स की जांच का हिस्सा बन जाती हैं. 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' अगले साल रिलीज हो सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'शमशेरा'

यशराज की फिल्म 'शमशेरा' में रणबीर कपूर, संजय दत्त, वाणी कपूर, रोनित रॉय और अहाना कुमरा लीड रोल में हैं. फिल्म एक डकैत समुदाय की कहानी बताती है, जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. 'शमशेरा' भी अगले साल रिलीज हो सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'भूल भुलैया 2'

2007 में आई अक्षय कुमार की हिट फिल्मी 'भूल भुलैया' के स्क्वील 'भूल भुलैया 2' में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं. जहां पिछली फिल्म को जहां प्रियदर्शन ने डायरेक्ट किया था, वहीं इस फिल्म को अनीस बज्मी डायरेक्ट कर रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×