ADVERTISEMENTREMOVE AD

पाक एक्टर को फिल्म में लेने पर बोले AR रहमान- नहीं चाहता था बवाल

फिल्म के निर्देशक विश्वेश कृष्णमूर्ति तीन पाकिस्तानी कलाकारों से बात कर रहे थे

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारतीय संगीतकार एआर रहमान ने 20 फरवरी को कहा कि उनके प्रोडक्शन “99 सॉन्ग्स” में किसी पाकिस्तानी अभिनेता को नहीं लिया गया, क्योंकि वे अपनी फिल्म में कोई समस्या नहीं चाहते थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रहमान निर्माता और लेखक के रूप में सिनेमा जगत में डेब्यू कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे अपनी फिल्म में कोई नया चेहरा चाहते थे जो अभिनेता होने के साथ ही संगीत में दक्ष हो. 

फिल्म के निर्देशक विश्वेश कृष्णमूर्ति तीन पाकिस्तानी कलाकारों से बात कर रहे थे लेकिन उन्होंने आखिरकार कश्मीर के एहान भट को फिल्म में लेने का फैसला किया. रहमान ने कहा , “हम एक ऐसे नायक को ढूंढ रहे थे जो गा सकता हो, एक्टिंग कर सकता हो और दिखने में आकर्षक हो. हमारे दोस्त(निर्देशक) पाकिस्तान गए और वहां से तीन लड़कों का चयन किया. मैंने उनसे पूछा कि आप भारत में कोई लड़का क्यों नहीं ढूंढ रहे? उनका जवाब था कि ये लड़के एक्टिंग और संगीत दोनों में कुशल हैं.''

रहमान ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर बताया कि मैंने उनसे कहा था कि यह मेरी पहली फिल्म है और इसमें मैं कोई समस्या नहीं चाहता.

विश्वेश ने कहा कि वे किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश कर रहे थे जिसकी हिंदी अच्छी हो और वह वाद्य यंत्र बजा सके.

2016 के उरी हमलों के बाद करण जौहर की फिल्म “ऐ दिल है मुश्किल” में पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान के होने के कारण इसकी रिलीज में कई समस्याएं आई थीं. जिसके बाद जौहर ने एक वीडियो बयान में कहा था कि भविष्य में वह किसी भी पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम नहीं करेंगे.

(इनपुट्स: PTI)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×