ADVERTISEMENTREMOVE AD

जुदा हुए आमिर-किरण: खूबसूरत रहे रिश्ते की गवाह यह 10 तस्वीरें

15 साल बाद अलग हुए आमिर खान और किरण राव

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आमिर खान और किरण राव ने 15 साल तक साथ चलने के बाद अब अपनी राहें जुदा कर दी हैं. फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने आमिर खान और किरण राव की तरफ से जारी एक स्टेटमेंट ट्वीट किया है, जिसमें दोनों के अलग होने का जिक्र किया गया है.

किरण राव और आमिर खान का 'आजाद' नाम का एक बेटा है. आमिर खान की यह दूसरी शादी थी. इससे पहले उन्होंने रीना से शादी की थी, जिनसे उनके दो बच्चे हैं.

बताया जाता है कि आमिर खान और किरण राव फिल्म लगान पर काम करने के दौरान करीब आए थे. यहां देखिए दोनों की खुशनुमा जिंदगी की कुछ खास तस्वीरें-

ADVERTISEMENTREMOVE AD
  • 01/10

    अपने बच्चे आजाद के साथ किरण राव और आमिर खान

    फोटो: इंस्टाग्राम/किरण राव

  • 02/10

    फोटो: इंस्टाग्राम/किरण राव

  • 03/10

    फोटो: इंस्टाग्राम/किरण राव

  • 04/10

    फोटो: इंस्टाग्राम/किरण राव

  • 05/10

    फोटो: इंस्टाग्राम/किरण राव

  • 06/10

    नीता अंबानी के साथ आमिर खान और किरण राव

    फोटो: इंस्टाग्राम/किरण राव

  • 07/10

    फॉर्मल लुक में किरण राव के साथ आमिर खान

    फोटो: इंस्टाग्राम/किरण राव

  • 08/10

    पारंपरिक परिधान में आमिर और किरण

    फोटो: इंस्टाग्राम/किरण राव

  • 09/10

    छुट्टियों के दौरान आमिर और किरण

    फोटो: इंस्टाग्राम/किरण राव

  • 10/10

    फोटो: इंस्टाग्राम/किरण राव

तरण आदर्श ने जो स्टेटमेंट डाला है, उसमें आमिर खान और किरण राव ने कहा, "15 खूबसूरत सालों में हमने एक साथ जीवन भर के अनुभव, आनंद और खुशी को शेयर किया है. हमारा रिश्ता सिर्फ विश्वास, सम्मान और प्यार में बढ़ा है. अब हम अपने जीवन में नया चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं. पति-पत्नी के रूप में नहीं, बल्कि माता-पिता और परिवार के रूप में. हम अपने बेटे आजाद के प्रति समर्पित माता-पिता हैं, जिनका पालन-पोषण हम मिलकर करेंगे. हम फिल्मों, पानी फाउंडेशन और अन्य परियोजनाओं पर भी काम जारी रखेंगे."

पढ़ें ये भी: आमिर- किरण राव का टूटा रिश्ता, शादी के 15 साल बाद लेंगे तलाक

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×