300 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह था. लेकिन 8 नवंबर को रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. अब आमिर खान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी ली है.
फिल्म के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी लेते हुए आमिर ने कहा, ''हम लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए. हमने अपनी पूरी कोशिश की कि हम दर्शकों को अच्छी फिल्म दे सकें, लेकिन शायद हम गलत डायरेक्शन में चले गए. मुझे पता है कि कुछ लोगों को फिल्म पसंद भी आई, लेकिन उनकी तादाद बहुत कम है.''
भारत में तो यह फिल्म पूरी तरह से पिट गई. दिसंबर में इस फिल्म को चीन में रिलीज होना है. अब देखना होगा कि देश में बुरी तरह पिट जाने के बाद यह फिल्म विदेश में क्या कमाल दिखाती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)