Adipurush box office: ओम राउत द्वारा निर्देशित आदिपुरुष अपनी रिलीज के बाद से ही अपने डायलॉग को लेकर विवादों में घिरी हुई है. विजुअल इफेक्ट्स के लिए भी इसकी कड़ी आलोचना हुई है. जिससे इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ा है. बॉक्स ऑफिस पर पहले वीकेंड में अच्छे प्रदर्शन के बाद फुल वीक आते-आते फिल्म पस्त हो गयी. फिल्म के मेकर्स के लिए अच्छी खबर है कि सिनेमाघरों में नौवें दिन फिल्म के कलेक्शन में आखिरकार बढ़ोतरी देखी गई.
इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, आदिपुरुष ने शनिवार को सभी भाषाओं में 5.63 करोड़ रुपये कमाए, जिससे भारत में इसका कुल कलेक्शन अब 268.55 करोड़ रुपये हो गया है.
प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म ने शुक्रवार को अनुमानित 3.25 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन के अनुसार, फिल्म का दुनिया भर में नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन फिलहाल 386.54 करोड़ रुपये है.
ऐसा बहुत कम लगता है कि फिल्म 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर पाएगी. शनिवार के आंकड़े बहुत प्रभावशाली नहीं हैं, क्योंकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की थी और चूंकि फिल्म का कथित बजट 500 करोड़ रुपये था, इसलिए शनिवार के लिए एकल अंक का आंकड़ा जश्न मनाने के लिए ज्यादा नहीं है.
टी-सीरीज के अनुसार, फिल्म ने केवल तीन दिनों में दुनिया भर में 340 करोड़ रुपये की प्रभावशाली कमाई की. उन्होंने ग्लोबल ओपनिंग का आंकड़ा 140 करोड़ रुपये होने का दावा किया.
फिल्म ने रिलीज होने से पहले काफी चर्चा बटोरी थी, लेकिन पहले दिन इसे नेगेटिव रिव्यु मिले, जिससे बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन में काफी गिरावट आई. निर्माताओं ने विवादास्पद डॉयलॉग्स को बदलकर और यहां तक कि दो दिनों के लिए टिकट की कीमतें 150 रुपये तक कम करके इस मुद्दे को हल करने की कोशिश की, लेकिन इसका सिनेमा हॉल में दर्शकों की संख्या पर कोई बड़ा प्रभाव नहीं पड़ा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)