ADVERTISEMENTREMOVE AD

आदित्य पंचोली ने जबरन वसूले एक करोड़: कंगना की बहन का आरोप

kangana sister rangoli accuses aditya pancholi of extortion. आदित्य ने कंगना से जबरन वसूले एक करोड़: रंगोली

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

शुक्रवार सुबह, बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रानौत की बहन रंगोली चंदेल ने एक्टर आदित्य पंचोली पर कंगना से एक करोड़ रुपए उगाहने का आरोप लगाते हुए कई ट्वीट किए. और कहा कि इसी बात पर 2007 में आदित्य पंचोली पर "शारीरिक शोषण और जबरन वसूली" करने के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रंगोली के मुताबिक, आदित्य ने कंगना से जबरन एक करोड़ रुपए ये कहते हुए वसूल किए कि जब तीन महीने कंगना के पास घर नहीं था तब एक्टर ने उन्हें खाना दिया और रहने के लिए जगह दी.

आपकी जनकारी के लिए बता दूं, शारीरिक शोषण और जबरन वसूली करने पर पंचोली के खिलाफ 2007 में कंप्लेंट दर्ज कराई थी, उसने कंगना से ये कहते हुए एक करोड़ से ज्यादा रुपए ले लिए कि उसने कंगना को 3 महीने के लिए खिलाया पिलाया, जब कंगना होमलेस थी.
रंगोली ने लिखा
0

रंगोली ने ये भी लिखा कि एक करोड़ रुपए मिल जाने के बाद, आदित्य पंचोली और पैसे चाहते थे और वह खुद ही उसके जबरन वसूली के मैसेज रिसीव कर रही थीं.

रंगोली ने ट्वीट करते हुए आगे लिखा, "लेकिन वह इसके बाद और पैसे चाहता था, 2006 में उसका जबरन वसूली का आखिरी मैसेज जो मैंने खुद रिसीव किया था, जो अब पुलिस को दे दिया है और अब एफआईआर भी दर्ज करा दी है, कंगना के पास इन सब के लिए बिल्कुल भी वक्त नहीं हैं.. "

रंगोली ने ये कहते हुए अपने ट्विट्स को कनक्लूड किया कि उसने अपनी बहन कंगना की ओर से इस केस को फिर से उठाया है ताकि कंगना का काम डिस्टर्ब ना हो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरुवार को, मुंबई पुलिस द्वारा आदित्य पंचोली के खिलाफ एक रेप की एफआईआर दर्ज की गई. मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस की स्टेटमैंट के आधार पर, आदित्य पंचोली पर सेक्शन 376, 328, 341, 342, 323 और आईपीसी की धारा 506 के तहत मामला दर्ज किया है. इस पर आदित्य ने कहा है कि उन्हें गलत तरीके से फंसाया जा रहा है और उनके पास सबूत के तौर पर वीडियो है. एक्टर ने कहा कि वह जांच में सहयोग के लिए तैयार हैं और अगर पुलिस उनको बुलाती है तो वह उनको पूरा सपोर्ट करेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×