ADVERTISEMENTREMOVE AD

अब BSF जवान की बायोपिक में नजर आएंगे सलमान खान ?

बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान सिल्वर स्क्रीन पर पहली बार किसी बायोपिक में नजर आने वाले हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड के सुल्तान सलमान खान सिल्वर स्क्रीन पर पहली बार किसी बायोपिक में नजर आने वाले हैं. सलमान का ये किरदार बीएसएफ जवान का होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल ही में एक बड़े बैनर ने सलमान को एक बायोपिक फिल्म के लिए अप्रोच किया है. इस फिल्म की कहानी एक बीएसएफ जवान की जिंदगी पर आधारित होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सुत्रों ने बायोपिक के बारे में बताया-

सलमान खान भारत के इर्द गिर्द घूमने वाली कहानियों से इंप्रेस हैं. एक बड़े बैनर के प्रोड्यूसर ने उन्हें बायोपिक के लिए अप्रोच किया है. ये बायोपिक कश्मीर में बीएसएफ के जवान के इर्द गिर्द घूमती है 

सुत्रों का मनना है कि ये एक भारतीय सैनिक के साहस और प्रेरणा की कहानी है. जिसने 12-14 साल पहले खुद के दम पर मुजाहिद्दीन के आतंकियों का पूरा कैंप तबाह किया था.

मीडिया रिपोर्टस की मानें तो सलमान को स्क्रिप्ट पसंद आई है और उन्होंने फिल्म के लिए हामी भर दी है. लेकिन सलमान इस फिल्म की शुरुआत संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ की शूटिंग के बाद करेंगे.

सलमान खान की मल्टीस्टारर मूवी भारत के बाद दबंग 3, इंशाअल्लाह पाइपलाइन में हैं. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

रोहित शेट्टी और सलमान की भी बन सकती है जोड़ी

डीएनए की के मुताबिक सलमान खान रोहिट शेट्टी के साथ भी नया प्रोजेक्ट साइन कर सकते हैं. सलमान ने पब्लिकेशन के दिए इंटरव्यू में ये कहा

रोहित और मैंने साथ में काम करने की बात की है. अभी कुछ भी तय नहीं है. अगर इस मामले में बात आगे बढ़ती है तो. आपको जल्द ही पता चल जाएगा. 

सलमान की फिल्म ‘भारत’ 5 जून को रिलीज हो जाएगी. इस फिल्म को अली अब्बास जफर डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में सलमान के अलावा तब्बू, कटरीना कैफ, जैकी श्रॉफ, दिशा पटानी और सुनील ग्रोवर भी नजर आएंगे. ‘भारत’ साउथ कोरिया की फिल्म ‘ओड टू माई फदर’ की रीमेक है, इस फिल्म ने कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.

यह भी पढ़ें: ‘भारत’ का नया पोस्टर रिलीज, 65 साल के बुजुर्ग के रोल में सलमान

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×