ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘रावण’ बनेंगे ‘बाहुबली’ प्रभास,राम और सीता के रोल में ऋतिक-दीपिका

रामायण पर तीन हिस्सों में मैराथन फीचर सीरीज बनाने की तैयारी में है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉक्स ऑफिस पर ‘साहो’ की ताबड़तोड़ कमाई के बाद साउथ के स्टार प्रभास अब फिल्म रामायण में रावण का किरदार निभा सकते हैं. दंगल फेम डायरेक्टर नितेश तिवारी की इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी क्रेज है. स्टारकास्ट में अभी तक ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण का नाम सामने आ रहा है जो कि राम और सीता का किरदार निभा सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक नितेश तिवारी ने अपनी फिल्म 'रामायण' के लिए प्रभास से बात की है. इस फिल्म में प्रभास रावण का किरदार निभा सकते हैं. इसको लेकर जल्द ही अनाउंसमेंट की जाएगी.

रामायण पर तीन हिस्सों में मैराथन फीचर सीरीज बनाने की तैयारी में है. इस फिल्म का बजट 600 करोड़ बताया जा रहा है. जो कि भारतीय फिल्मों में अब तक की सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्म है. यह फिल्म पूरे भारत में हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज होगी.

‘बाहुबली’ के बाद प्रभास की फिल्म ‘साहो’ दर्शको में काफी क्रेज था. साहो’ 30 अगस्त को रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई कमाई की. ये फिल्म हिंदी, तेलुगू, तमिल और मलयालम में रिलीज की गई थी. इस फिल्म को 350 करोड़ के बजट पर बनाया था.और इसके एक्शन सीन के लिए ‘गेम ऑफ थ्रोंस’ और ‘ट्रांसफॉर्मर्स’ के टेक्नीशियन को बुलाया गया था.

फिलहाल प्रभास की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है, लेकिन टीम चाहती हैं कि बाहुबली स्टार प्रभास रावण का रोल प्ले करे. उनका मानना है कि प्रभास की पर्सनैलिटी इस कैरेक्टर को सूट करेगी. रिपोर्टस की माने तो, अल्लू अरविंद, नमित मल्होत्रा और मधु मंटेना ने पहली बार नितेश तिवारी के इस प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाया है.

यह भी पढ़ें: Saaho की दीवानगी: कहीं पोस्टर तो कहीं माला लेकर पहुंचे फैंस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×