ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘फन्ने खां’ में क्या है लता मंगेश्कर और ऐश्वर्या राय का कनेक्शन?

‘फन्ने खां’ में अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय के पिता का रोल कर रहे हैं

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

तमाम भारतीयों की तरह ऐश्वर्या राय बच्चन भी सुर कोकिला लंता मंगेश्कर की बड़ी फैन हैं. ऐश्वर्या, अतुल मांजरेकर की आने वाली फिल्म 'फन्ने खां' में एक प्लेबैक सिंगर का रोल कर रही हैं. ऐश्वर्या को अपने रोल के बारे में बताने से मना किया गया है. लेकिन एक्ट्रेस के एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
वो (ऐश्वर्या) फिल्म में एक लोकप्रिय सिंगर का रोल कर रही हैं, जो लताजी की फैन होती हैं. अगर आप एक सिंगर का किरदार निभा रहे हैं, तो लताजी के असर से कैसे अलग रह सकते हैं.

सूत्र ने ये भी बताया कि प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा कोशिश कर रही हैं कि वो लता मंगेशकर के कुछ बेहतरीन और लोकप्रिय गानों के राइट्स ले सकें.

‘फन्ने खां’ में अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय के पिता का रोल कर रहे हैं
‘फन्ने खां’ के सेट पर ऐश्वर्या
(फोटो: Instagram)
‘फन्ने खां’ में ऐश्वर्या को ओरिजनल सिंगल ट्रैक्स और कुछ लताजी के गाने गाते दिखाया जाएगा. फिल्म में लताजी के साथ सिर्फ यही एक कनेक्शन नहीं हैं. फिल्म में ऐश्वर्या, अनिल कपूर की बेटी का रोल कर रही हैं जिसका नाम भी लता होता है.
‘फन्ने खां’ में अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय के पिता का रोल कर रहे हैं
‘फन्ने खां’ के सेट पर ऐश्वर्या और अनिल कपूर
(फोटो: Instagram)

जब लता मंगेशकर से पूछा गया कि फिल्म में ऐश्वर्या राय उनको रोल मॉडल मान रही हैं, तो उनको कैसा लग रहा है. इस पर स्वर कोकिला ने जवाब दिया.

ये सुनकर अच्छा लगा कि उन्हें मेरी गायकी पसंद है. ऐश्वर्या बहुत खूबसूरत हैं और वो मेरे गानों के साथ न्याय करेंगी. मुझे लगता है कि मैंने फिल्म ‘मोहब्बतें’ में पहली बार उनके लिए गाना गाया था. ‘हम हमको हमी से चुरा लो’ गाना काफी ज्यादा हिट हुआ था. ये काफी अच्छा गाना था और ऐश्वर्या इस गाने पर लिप सिंक करने हुए बहुत अच्छी लगती हैं.
लता मंगेशकर, गायक

लता ने इसके बाद बच्चन परिवार की भी तारीफ की.

‘फन्ने खां’ में अनिल कपूर, ऐश्वर्या राय के पिता का रोल कर रहे हैं
मुझे बच्चन जी और जया जी बहुत अच्छे लगते हैं. अभिषेक और ऐश्वर्या मुझे हैंडसम कपल लगता है. बच्चन परिवार वाकई में फिल्म इंडस्ट्री का गौरव है.
लता मंगेशकर, गायक

फिलहाल 'फन्ने खां' में ऐश्वर्या के रोल से लग रहा है कि वो बिलकुल अलग अंदाज में नजर आने वाली हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×