अजय देवगन ने बॉलीवुड में 30 साल पूरे कर लिए हैं. उनकी आने वाली फिल्म 'तानाजी: द अनसंग हीरो' उनकी 100वीं फिल्म होगी. इस मौके पर फिल्ममेकर्स ने एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें अजय देवगन के यादगार रोल्स दिखाए गए हैं. इसमें 'भगत सिंह', 'ओमकारा', 'हम दिल दे चुके सनम' और 'सिंघम'-'गंगाजल' जैसी फिल्में शामिल हैं.
इस मैके पर बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने भी उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में 100 फिल्में पूरी करने को लेकर शुभकामनाएं दी. शाहरुख ने ट्विटर पर अजय देवगन की 100वीं फिल्म 'तानाजी : द अनसंग वारियर' का पोस्टर शेयर कर लिखा, ‘इस उपलब्धि के लिए बधाई. एक ही दौर में दो मोटरसाइकलों पर स्टंट करने से की गई शुरुआत के बाद आपने लंबा सफर तय किया है... इसे जारी रखें. आपने एक लंबा सफर तय किया है. तानाजी के लिए बधाई.’
वहीं काजोल ने भी पति अजय को बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘30 साल और 100 फिल्में. ‘फूल और कांटे’, ‘जख्म’, ‘गोलमाल’, ‘शिवाय’ और अब आखिरकार ‘तानाजी’ तक. गर्व के साथ मैं आपको आपके 100वें फिल्म के जन्मदिन पर शुभकामनाएं देती हूं.’
ये फिल्म तानाजी मालुसरे पर आधारित है, जो छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना के लीडर थे. उन्हें 1670 में सिंहगढ़ की लड़ाई के लिए जाना जाता है, जहां वो जय सिंह के खिलाफ लड़े थे.
इस फिल्म में अजय और सैफ के साथ-साथ काजोल भी लीड रोल में हैं. काजोल और अजय 9 साल बाद बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे. दोनों आखिरी बार 'टूनपुर का सुपर हीरो' में दिखे थे. 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' को ओम राउत ने डायरेक्ट किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)