ADVERTISEMENTREMOVE AD

अक्षय कुमार ने दिखाया बड़ा दिल, ट्रांसजेडर शेल्टर होम को दिया दान

अक्षय चेन्नई में बनने वाले देश के पहले ट्रांसजेंडर शेल्टर होम के लिए 1.5 करोड़ रुपए डोनेट किए हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने ट्रांसजेंडरों की मदद के लिए एक अच्छी पहल की है. अक्षय ने चेन्नई में बनने वाले देश के पहले ट्रांसजेंडर शेल्टर होम के लिए 1.5 करोड़ रुपए डोनेट किए हैं. ये शेल्टर होम ट्रांसजेंडरों पर आधारित फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ के डायरेक्टर राघव लॉरेंस अपने ट्रस्ट के जरिए बना रहे हैं. ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ में अक्षय लीड रोल में हैं और फिल्म इस साल जून में रिलीज होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लॉरेंस ने अपने फेसबुक पोस्ट में अक्षय कुमार की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि 'हाय दोस्तों, मैं आप सबके साथ एक गुड न्यूज शेयर करना चाहता हूं. अक्षय कुमार ट्रांसजेंडर लोगों के घरों के लिए डेढ़ करोड़ रुपए डोनेट कर रहे हैं.'

लॉरेंस ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि,

“जैसा कि सब जानते हैं लॉरेन्स चैरिटेबल ट्रस्ट एजुकेशन, बच्चों के लिए घर और दिव्यांग डांसर्स के लिए काम करता है. हम अब इस संस्था के 15वें साल में एंट्री करने जा रहे हैं. हम इस साल को स्पेशल तरीके से सेलिब्रेट करना चाहते थे. अब हम ट्रांसजेंडर्स कम्युनिटी के लिए काम करना चाहते हैं. हमारे ट्रस्ट ने इसके लिए जमीन का इंतजाम भी कर लिया था और हम इस बिल्डिंग के लिए फंड्स जुटा रहे थे.”

लॉरेंस ने पोस्ट में आगे बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार से इस बारे में बात हुई, तो अक्षय ने मदद की पेशकश की. लॉरेंस ने लिखा,

“तभी ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ की शूटिंग के दौरान मेरी अक्षय सर से इस बारे में बात हुई. मेरी बात को सुनने के बाद अक्षय सर ने खुद ही ट्रांसजेंडर्स के लिए घर बनाने वाले प्रोजेक्ट को लेकर डेढ़ करोड़ रुपए डोनेट किये हैं. अक्षय कुमार अब हमारे लिए भगवान हैं. मैं उन्हें इस प्रोजेक्ट में मदद करने के लिए बहुत धन्यवाद देता हूं. हमारा मकसद अब अक्षय सर की सहायता से ट्रांसजेंडर कम्युनिटी को आगे बढ़ाना है. हम जल्द ही भूमि पूजा की तारीख की घोषणा करेंगे. हमें आपके आशीर्वाद की जरूरत है.”
ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘लक्ष्मी बॉम्ब’ का डायरेक्शन राघव लॉरेंस कर रहे हैं. इस फिल्म को शबीना एंटरटेनमेंट और तुषार एंटरटेनमेंट हाउस के सहयोग से केप ऑफ गुड फिल्म्स और फॉक्स स्टार स्टूडियो प्रोडक्शन मिलकर बना रहे हैं. बता दें कि 'लक्ष्मी बॉम्ब' एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है. यह फिल्म कुछ आत्माओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी हत्याओं के लिए इंसाफ पाने की कोशिश में एक निर्दोष आदमी को परेशान करते हैं.

यह भी पढ़ें: ‘लक्ष्मी बम’ में कजरारे नैनों वाले अक्षय कुमार का फर्स्ट लुक जारी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×