ADVERTISEMENTREMOVE AD

Gold का दूसरा टीजर रिलीज, भारत के राष्ट्रगान पर खड़े हुए अंग्रेज

फिल्म का फर्स्ट लुक पहले ही जारी हो चुका था जिसमें अक्षय कुमार कोट में तिरंगा छिपाए नजर आए थे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड एक्शन हीरो अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘गोल्ड’ का एक और टीजर रिलीज हो गया है. इस टीजर के शुरू होते ही एक मैसेज आता है जिसमें लिखा है कि 'कृप्या, राष्ट्रगान के लिए खड़े हो जाएं, इसके बाद दूसरा मैसेज कहता है- इससे आपको क्या लगता है, 200 साल तक हम अंग्रेजी राष्ट्रगान के लिए खड़े होते रहे हैं, जब तक कि एक अकेले आदमी के ख्वाब ने अंग्रेजों को हमारे राष्ट्रगान पर खड़ा होने के लिए मजबूर कर दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीजर की इन दमदार लाइनों ने ये एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि अक्षय की ये फिल्म स्क्रीन पर अपना जलवा दिखाने वाली है. इससे पहले अक्षय फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर चुके हैं, जिसमें उनके हाथों में तिरंगा था जिसे वो अपने सीने से लगाए नजर आ रहे थे.

‘गोल्ड’ की कहानी भारत के हॉकी खिलाड़ी दलबीर सिंह की जिंदगी पर आधारित है. दलबीर सिंह ने साल 1948 में लंदन ऑलंपिक में हॉकी मैच में भारत को पहली बार गोल्ड मेडल दिलाया था. इस फिल्म में अक्षय दलबीर सिंह की भूमिका निभा रहे हैं.

इस फ‍िल्‍म की शूट‍िंग पंजाब और लंदन में हुई है. दलबीर स‍िंह उस दौर के ख‍िलाड़ी थे, जब हॉकी टर्फ की बजाय घास के मैदान में खेली जाती थी.

गोल्ड फिल्म को रीमा कागती डायरेक्ट कर रही हैं. एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही इस फिल्म को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर प्रोड्यूस कर रहे हैं. अक्षय कुमार के अलावा मौनी रॉय, सनी कौशल, कुणाल कपूर और अमित साध जैसे कलाकार भी हैं. टेलीविजन एक्ट्रेस मौनी रॉय की ये पहली फिल्म हैं. ‘गोल्ड’ 15 अगस्त 2018 को रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें: सड़क पर अनुष्का ने लड़के को लगाई फटकार, विराट ने शेयर की वीडियो

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×