#MeToo मूवमेंट में डायरेक्टर साजिद खान का नाम आने के बाद अक्षय कुमार ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया था. अब हाल ही में अपनी फिल्म 'हाउसफुल 4' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अक्षय ने कहा कि वो साजिद के साथ काम करने को तैयार हैं, अगर उन्हें सभी आरोपों से मुक्त कर दिया जाता है.
लॉन्च इवेंट में अक्षय से पूछा गया कि क्या वो दोबारा साजिद खान के साथ काम करेंगे, इस पर अक्षय ने कहा-
‘मुझे नहीं मालूम कि असल में हुआ क्या था. सबकुछ ठीक रहा और उनपर से आरोप हट जाते हैं, तो क्यों नहीं. मैं जरूर काम करूंगा.’
SpotboyE के इस वीडियो में सुनिए अक्षय ने क्या कहा-
साजिद खान पर लगा है सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप
साजिद खान पर कुछ एक्ट्रेस और जर्नलिस्ट ने सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया था. उनके साथ काम कर चुकी असिस्टेंट डायरेक्टर सलोनी चोपड़ा समेत तीन महिलाओें ने उन पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.
सलोनी के अलावा साजिद की जबरदस्ती की शिकार हुईं दो महिलाओं में से एक पत्रकार हैं. दोनों ने ट्विटर पर साजिद खान की ज्यादती का जिक्र किया था. सलोनी चोपड़ा ने बताया था कि वह उससे हमेशा अश्लील बातें करते थे और वक्त-बेवक्त बुलाते थे.
इसके बाद खबरें आईं थीं कि अक्षय कुमार ने 'हाउसफुल 4' की शूटिंग रुकवा दी थी, वहीं उन्होंने एक लंबा-चौड़ा बयान भी जारी किया था. अपने बयान में अक्षय ने साफ किया था कि वो किसी भी आरोपी के साथ काम नहीं करेंगे.
‘हाउसफुल 4’ के डायरेक्टर से हटा साजिद का नाम
साजिद खान पर जब आरोप लगे थे, तब वो ‘हाउसफुल 4’ की शूटिंग कर रहे थे. आरोप लगने के बाद साजिद खुद फिल्म के डायरेक्टर पद से हट गए थे. ट्रेलर में भी साजिद खान का नाम शामिल नहीं है. अक्षय ने लॉन्च इवेंट में बताया कि फिल्म के लिए साजिद खान को क्रेडिट नहीं देना प्रोडक्शन बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन का फैसला था.
फिल्म को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है. अक्षय कुमार, कृति सैनन, रितेश देशमुख, कृति खरबंदा, बॉबी देओल और पूजा हेगड़े लीड रोल में हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)