ADVERTISEMENTREMOVE AD

#MeToo में फंसे पाक एक्टर अली जफर ने एक साल बाद रो-रोकर दी सफाई

पाकिस्तानी सिंगर मीशा शफी ने अली जफर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

#मीटू का आरोप झेल चुके पाकिस्तानी एक्टर अली जफर करीब एक साल बाद एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारते हुए फूट फूटकर रो पड़े. ये घटना 2018 की है, जब एक पाकिस्तानी सिंगर मीशा शफी ने अली जफर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अली जफर के एक ऊपर ये आरोप 2018 में लगा था, अली ने अब इस मामले में चुप्पी तोड़ी है. और एक टीवी चैनल को दिए अपने इंटरव्यू में अली ने कहा-

इतने लंबे वक्त से मैं, मेरा परिवार और मेरे बच्चों ने मिलकर ये दर्द सहा है, मैं एक साल तक एक शब्द नहीं बोला. मैंने सोचा था कि मैं जो करूंगा वो कोर्ट के जरिए करूंगा. लेकिन उन लोगों ने मेरे खिलाफ फेक अकाउंट बनाकर मुझे बदनाम किया. सोशल मीडिया पर मेरे खिलाफ कैंपेन चलाया गया. उन लोगों ने मेरा करियर खत्म करने की पूरी कोशिश की. 

ये मामला एक साल पहले का है. पाकिस्तानी सिंगर मीशा ने सोशल मीडिया पर मीटू कैंपेन के जरिए अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा था कि अली ने उनका कई बार यौन शोषण किया है. मीशा ने ट्वीट करते हुए लिखा था-

मैं यह इसलिए शेयर कर रही हूं क्योंकि मेरा मानना है कि यौन उत्पीड़न के अपने अनुभव को साझा करके मैं चुप्पी की संस्कृति को तोड़ सकती हूं, जो हमारे समाज में बसी हुई है. इस पर बोलना इतना आसान नहीं है, लेकिन चुप रहना भी मुश्किल है. मेरा अंतरात्‍मा अब और इसकी इजाजत नहीं देगी. 

अली जफर ने उस वक्त भी अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया था. अब एक पाकिस्तानी चैनल को दिए इंटरव्यू में वो अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए और जैसे ही एंकर ने इस केस पर सवाल पूछा वो रोने लगे.

ये भी पढ़ें- अली जफर पर पाकिस्तानी सिंगर ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×