पाकिस्तानी सिंगर और एक्टर अली जफर अपने पीएम इमरान खान के पुलवामा हमले पर आए बयान की तारीफ करने पर ट्रोल हो गए. मंगलवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पहली बार पुलवामा हमले पर चुप्पी तोड़ी थी. इमरान खान के इस बयान को सपोर्ट के बाद इंडियन यूजर्स के हाथों उन्हें ट्रोल होना पड़ गया.
अली जफर ने इमरान खान की स्पीच का एक वीडियो शेयर कर ट्विटर पर लिखा,
खुले दिल से इसे सुनें और दिमाग से इगो और नफरत निकाल दें. अगर नहीं सुन सकते, तो बाद में शांति में दोबारा सुनें. प्यार, शांति, इंसानियत सबसे ऊपर.
इमरान खान के बयान के सपोर्ट में आया अली जफर का ट्वीट उनके इंडियन फॉलोअर्स को पसंद नहीं आया. सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि वो कभी भारत में आकर काम न करें या कभी भारत आएं ही ना.
पाकिस्तानी आर्टिस्ट पर लगा बैन
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है. हमले के बाद ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने फिल्म इंडस्ट्री में पाकिस्तानी कलाकारों के काम करने पर बैन लगा दिया है.
पुलवामा हमले पर क्या बोले इमरान खान
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने बयान में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले के बाद कहा कि अगर भारत ने पाक पर हमला किया तो वो जवाबी कार्रवाई करेंगे.
पाकिस्तान पर इस हमले का इल्जाम लगाया जा रहा है. लेकिन आखिर इससे पाकिस्तान को क्या फायदा वाला है. उन्होंने कहा कि हम भारत से बातचीत के तैयार हैं. इस हमले के लिए पाकिस्तान हर जांच के लिए तैयार है. नए पाक में दहशतगर्दी की जगह नहीं है.इमरान खान, प्रधानमंत्री, पाकिस्तान
इमरान ने ये भी कहा है कि अगर पुलवामा हमले पर भारत सबूत देता है तो वो जांच की गारंटी देते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)