ADVERTISEMENTREMOVE AD

आलिया भट्ट के खिलाफ BMC दर्ज करेगी केस,कोविड-19 गाइडलाइंस के उल्‍लंघन का आरोप

Alia Bhatt पर महामारी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीएमसी (BMC) ने अभिनेत्री आलिया भट्ट(Alia Bhatt) पर कोविड-19 गाइडलाइंस के उल्‍लंघन का आरोप लगाया है. होम क्वारंटीन नियम तोड़ने के लिए बृहन्मुंबई महानगर पालिका ने बॉलीवुड अभिनेत्री पर महामारी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. आलिया भट्ट की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन बीएमसी के नियमों के मुताबिक हाई रिस्क संपर्क लिस्ट में रखे गए लोगों के लिए 14 दिन होम क्वारंटीन रहना जरूरी है, लेकिन ब्रह्मास्त्र मूवी के प्रमोशन के लिए आलिया भट्ट, रणबीर कपूर के साथ दिल्ली चली गईं थीं. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में आलिया कई लोगों से मिली भी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह ऐसे समय में हुआ है जब बॉलीवुड की कई हस्तियों में कोविड संक्रमण फैला हुआ है.करीना कपूर खान, अमृता अरोड़ा, महीप कपूर (संजय कपूर की पत्नी) और सीमा खान (सोहेल खान की पत्नी) को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. करीना कपूर की नौकरानी, ​सीमा खान के बेटे और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर सहित उनके संपर्क में आए कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है.

0

हालांकि, करण जौहर और उनके परिवार के सदस्यों की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये सभी कथित तौर पर कभी खुशी कभी गम के 20 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए करण जौहर की पार्टी में शामिल हुए थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×