बॉलीवुड में जल्द ही एक और कपल की शादी की शहनाई सुनाई दे सकती हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो इंडस्ट्री के टॉप दो एक्टर्स, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट 17 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध रहे हैं. कहा जा रहा है कि ये शादी रणबीर के चेंबूर स्थित घर में होगी और केवल परिवार और करीबी दोस्त इस शादी में शामिल होंगे.
इंडस्ट्री के इन टॉप दो स्टार्स की शादी पर सभी की नजरें टिकी हैं. आलिया और रणबीर करीब चार सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.
दोनों के करियर की बात करें तो आलिया भट्ट के लिए इस साल की शुरुआत शानदार रही है. सिर्फ तीन महीनों में आलिया की दो फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, जिनका बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन शानदार रहा है. संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनी 'गंगुबाई काठियावाड़ी' को क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों का प्यार मिला है. वहीं, आलिया की पहली मल्टी लैंग्युएज फिल्म 'RRR' भी कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है.
जानते हैं आलिया और रणबीर के पास अभी कौन-कौन सी फिल्में हैं.
'ब्रह्मास्त्र' में पहली बार साथ दिखेंगे 'रालिया'
रणबीर और आलिया के फैंस को दोनों को जल्द ही साथ में देखने का मौका मिलेगा. दोनों की साथ में पहली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' है, जिसे डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. तीन पार्ट वाली इस सुपरहीरो फिल्म का पहला पार्ट लंबी देरी के बाद इस साल सितंबर में रिलीज होगी. फिल्म में रणबीर-आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन और नागार्जुन भी लीड रोल में हैं.
आलिया भट्ट की झोली में ढेरों फिल्में
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं आलिया भट्ट हर अगली फिल्म के साथ अपना लोहा मनवा रही हैं. एक्टिंग के लिए हर बार तारीफें बटोरने वालीं आलिया तमाम डायरेक्टर्स की भी पहली पसंद बन गई हैं. आलिया की झोली में इस समय कई फिल्में हैं.
ब्रह्मास्त्र
डार्लिंग्स
जी ले जरा
तख्त
बैजू बावरा
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
हार्ट ऑफ स्टोन
आलिया की एक फिल्म जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है, वो है फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा'. इस फिल्म में आलिया के साथ प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर जैसे दो टॉप एक्टर्स और हैं. फिल्म लड़कियों की रोड ट्रिप पर आधारित होगी. 'जी ले जरा' को जोया अख्तर, फरहान अख्तर और रीमा काटगी ने लिखा है. फिल्म की शूटिंग इस साल शुरू होने की उम्मीद है.
'डार्लिंग्स' से आलिया प्रोडक्शन की फील्ड में भी कदम रखने जा रही हैं. इस फिल्म को वो शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रही हैं. फिल्म में उनके साथ-साथ शेफाली शाह और विजय राज हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अभी पोस्ट-प्रोडक्शन में है.
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के साथ आलिया अपने डेब्यू डायरेक्टर करण जौहर के साथ वापस काम करने जा रही हैं. इस फिल्म में उनके ऑपोजिट रणवीर सिंह है, जिनके साथ वो 'गली बॉय' में पहले नजर आ चुकी हैं. फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है.
आलिया, करण की एक और फिल्म 'तख्त' का भी हिस्सा हैं. ये एक मल्टी स्टारर फिल्म हैं, जिसमें आलिया के अलावा, करीना कपूर खान, विकी कौशल, रणवीर सिंह, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर लीड रोल में हैं. करण जौहर ने इस फिल्म की अनाउंसमेंट काफी पहले कर दी थी, हालांकि, कुछ कारणों से फिल्म की शूटिंग टल गई है.
आलिया और रणवीर की जोड़ी संजय लीला भंसाली की फिल्म 'बैजू बावरा' में भी नजर आ सकती हैं. हालांकि, फिल्म को लेकर कुछ भी कंफर्म नहीं है, लेकिन कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग इसी साल शुरू हो सकती है. आलिया के जूनियर NTR की फिल्म 'NTR 30' में कास्ट होने के चर्चे हैं, हालांकि, इसपर भी अभी कुछ कंफर्म नहीं है.
आलिया नेटफ्लिक्स की फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' के साथ ही हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म में एक्टर गैल गैडॉट भी लीड रोल में हैं.
आराम से काम कर रहे रणबीर कपूर
रणबीर कपूर अपनी एक्टिंग का लोहा तो कई फिल्मों में मनवा चुके हैं, लेकिन उनकी सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर वैसा असर नहीं किया. काफी समय वो अपने पिता ऋषि कपूर के इलाज के लिए भी बाहर रहे, जिसके कारण उन्होंने फिल्मों को कम समय दिया.
ब्रह्मास्त्र
शमशेरा
एनिमल
लव रंजन की फिल्म
'ब्रह्मास्त्र' के अलावा रणबीर यशराज फिल्म की 'शमशेरा' में नजर आएंगे, जिसमें उन्होंने एक डकैत का रोल निभाया है. इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त और वाणी कपूर भी लीड रोल में हैं.
रणबीर, 'कबीर सिंह' के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' में भी दिखेंगे. फिल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा, अनिस कपूर और बॉबी देओल भी हैं. फिल्म को टी-सीरीज ने प्रोड्यूस किया है.
इसके अलावा, रणबीर 'प्यार का पंचनामा' सीरीज के डायरेक्टर लव रंजन के साथ भी एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, जिसके सेट से वीडियो हाल ही में वायरल हो गए थे. इस फिल्म में रणबीर के ऑपोजिट श्रद्धा कपूर हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)