ADVERTISEMENTREMOVE AD

महेश भट्ट पर आलिया का बयान, बचपन में पापा नहीं थे हमारे साथ

आलिया ने एक चैट शो के दौरान अपने पिता महेश भट्ट और बचपन से जुड़े कई राज पर से पर्दा उठाया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

'हाईवे', 'उड़ता पंजाब' और राजी जैसी फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाली आलिया भट्ट रियल लाइफ में पिता महेश भट्ट के काफी करीब हैं. लेकिन एक ऐसा वक्त था जब आलिया का बचपन उनके बिना गुजरा था. आलिया ने एक चैट शो के दौरान अपने पिता महेश भट्ट और बचपन से जुड़े कई राज पर से पर्दा उठाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आलिया ने एक इंटरव्यू में कहा-

मेरे लिए वो हमेशा से वो एक सेलेब्रिटी की तरह थे. मैं उन्हें ज्यादा मिस इसलिए नहीं करती थी क्योंकि वो हमारे साथ कभी थे ही नहीं. लेकिन बाद में उन्होंने ये कोशिश करनी शुरू की वो हम लोगों को थोड़ा बहुत समय दें हमारे साथ खेंले.  

आलिया भट्ट का कहना है महेश भट्ट उनके करीब तब आए जब उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. आलिया कहती हैं-

असल में हम दोनों की दोस्ती तब शुरू हुई, जब मैंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. तब मुझे पता चला कि  ये उनके लिए कितना मुश्किल रहा होगा. ये सच में बहुत ही मुश्किल काम है. 
आलिया भट्ट

फिल्मों की बात करें तो हाल ही में रिलीज हुई जोया अख्तर की फिल्म ‘गली बॉय’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. इस फिल्म में आलिया की एक्टिंग के लोग कायल हो गए हैं. वैलेंटाइन डे पर रिलीज हुई ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में जल्द शामिल होने जा रही है. दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स को भी फिल्म बेहद पसंद आ रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने भी फिल्म देख अपनी प्रतिक्रिया दी है. सोनी राजदान ने अपने पहले ट्वीट में लिखा है, ‘आलिया तुमने फिल्म में बहुत अच्छा काम किया है. तुमने अपने किरदार को बहुत ही ईमानदारी से निभाया है और दर्शक फिल्म के दौरान लगातार तुम्हारे साथ जुड़े रहते हैं. गली बॉय देखकर मैं तो भौचक्की रह गई हूं. एक बार फिर से तुमने बता है कि तुम किसी भी तरह का किरदार निभा सकती हो. सफीना के किरदार से कई सारी लड़कियां इन्सपायर होगी.’

वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया जल्द ही रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ब्रह्मास्त्र में दिखाई देने वाली है.

यह भी पढ़ें: Review: Gully boy: रणवीर और आलिया की ये पिक्चर धांसू है भाई

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×