ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमिताभ ने किया ऋषि को याद, बताया क्यों अस्पताल में नहीं गए मिलने

30 अप्रैल को 67 साल की उम्र में ऋषि कपूर ने दुनिया को अलविदा कह दिया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर के निधन से पूरा देश गमगीन हैं. महानायक अमिताभ बच्चन भी अपने करीबी दोस्त के जाने से टूट चुके हैं. ऋषि कपूर के निधन की खबर अमिताभ ने ही दुनिया को दी थी. अपने दोस्त की याद में उन्होंने एक खास ब्लॉग भी लिखा है, जिसमें उन्होंने ऋषि कपूर के शुरुआत से लेकर आखिर के दिनों के बारे में लिखा है. अमिताभ ने ब्लॉग में ये भी बताया कि वो क्यों कभी अस्पताल में उनसे मिलने नहीं गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
“उन्हें उनके घर, देवनर कॉटेज, चेंबूर में देखा था, एक यंग, एनर्जेटिक और आंखों में शरारत लिए चिंटू. ये दिन उन खास दिनों में से एक था जब मुझे राज जी के घर में शाम में बुलाया गया था. इसके बाद मैंने उन्हें आरके स्टूडियोज में कई बार देखा, जहां उन्हें उनकी आने वाली फिल्म, बॉबी के लिए एक एक्टर के तौर पर ट्रेन किया जा रहा था... एक उत्साहित युवा... जो रास्ते में आने वाली सभी चीजों से सीखने के लिए तैयार रहता था. उनकी चाल काफी कॉन्फिडेंट थी... उनका स्टाइल उनके दादा, लेजेंड्री पृथ्वीराज जी की तरह था. ये चाल मैंने उनकी शुरुआती फिल्मों में नोटिस की.... वो चाल... मुझे किसी और में नहीं दिखी.”
अमिताभ बच्चन

अमिताभ ने लिखा कि दोनों ने कई फिल्मों में साथ में काम किया. महानायक ने लिखा कि जब ऋषि अपनी लाइनें बोलते थे, तो उनके हर शब्द पर यकीन होता था, और जितने परफेक्शन के साथ वो गाने को लिप सिंक करते थे, वैसा कभी कोई और नहीं कर पाया.

“सेट पर उनका चंचल स्वभाव जबरदस्त था. गंभीर से गंभीर सीन में भी वो कुछ कॉमेडी ढूंढ लाते और हम सभी हंसने लगते..!! सिर्फ सेट पर नहीं, अगर आप उनके साथ किसी भी फॉर्मल इवेंट में हैं, तो वो उस स्थिति को हल्का करने के लिए कुछ न कुछ ढूंढ ही लेते थे. शूट पर जब कोई शॉट तैयार होता, तो वो खेलने के लिए कार्ड्स ले आते या कभी-कभी अपना Bagatelle बोर्ड ले आथे और दूसरों को खेलने के लिए बुलाते... सिर्फ मजे के लिए नहीं, बल्कि सीरियस कॉम्पटिशन होता था.” 

अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग में लिखा कि बीमारी के समय भी उन्होंने कभी भी अपनी स्थिति पर अफसोस नहीं जताया. वो हमेशा कहते थे, "जल्द मिलते हैं, बस अस्पताल में रूटीन चेकअप है... मैं जल्द वापस आऊंगा." अमिताभ ने लिखा कि जिंदगी को आनंद के साथ जीना, उन्हें अपने पिता, लेजेंड, अल्टीमेट शोमैन आइकॉनिक राज कपूर से मिला.

“मैं कभी अस्पताल में उनसे मिलने नहीं गया... मैं उनके हंसते हुए चेहरे पर परेशानी नहीं देखना चाहता था. लेकिन मुझे यकीन है... जब वो गए, तो अपने चेहरे पर हंसी के साथ गए होंगे.”

30 अप्रैल को ऋषि कपूर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे. दो साल पहले कैंसर का पता चलने के बाद न्यूयॉर्क में उनका लंबा इलाज भी चला था. 30 अप्रैल की सुबह मुंबई के रिलायंस अस्पताल में उनका निधन हो गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×