ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमिताभ,रणबीर,प्रियंका समेत सितारों ने दिया लॉकडाउन का खास संदेश  

इस शॉर्ट फिल्म में खासियत ये है कि इसे लॉकडाउन के वक्त सभी ने अपने घरों से शूट किया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस से जंग में इस वक्त का सबसे बड़ा हथियार है ‘लॉकडाउन’. यानी तमाम लोग अपने घरों में रहें ताकि इस खतरनाक वायरस के संक्रमण को रोका जा सके. अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, प्रियंका चोपड़ा, दिलजीत दोसांझ, रजनीकांत, चिरंजीवी समेत देश भर के फिल्मी सितारों ने यही संदेश देने के लिए एक शॉर्ट फिल्म में हिस्सा लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमिताभ बच्चन ने ये फिल्म अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की. ‘बिग बी’ ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा-

जब विषय देश हित का हो, और आपका संकल्प आपके सपने से भी ज्यादा  विशाल हो, तब फिर इस ऐतिहासिक प्रयत्न का उल्लहास और कृतज्ञ भाव, अपने फिल्म उद्योग के सह कलाकारों और मित्रों के लिए! हम एक हैं ... टल जाएगा, ये संकट का समां! नमस्कार! जय हिंद!‘
View this post on Instagram

When you see that the cause is greater than the idea you dreamt of .. there is just immense joy and gratitude for all my colleagues and friends in the making of this historic effort ! WE ARE ONE and WE SHALL OVERCOME ! Jai Hind ! जब विषय देश हित का हो, और आपका संकल्प आपके सपने से भी ज़्यादा विशाल हो ; तब फिर इस ऐतिहासिक प्रयत्न का उल्लहास और कृतज्ञ भाव, अपने फ़िल्म उद्योग के सह कलाकारों और मित्रों के लिए ! हम एक हैं ... टल जाएगा, ये संकट का समाँ ! नमस्कार ! जय हिंद !

A post shared by Amitabh Bachchan (@amitabhbachchan) on

‘फैमिली’ नाम की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन अपना काला चश्मा तलाश कर रहे हैं, जिसे ढूंढने में दिलजीत दोसांझ मदद करते हैं. रणबीर कपूर को नींद से जगाकर दिलजीत उन्हें काम पर लगाते हैं और फिर शुरू होती है बिग बी के चश्मे की तलाश.

इसके बाद आलिया भट्ट, रजनीकांत, मोहनलाल, चिरंजीवी, ममूटी, प्रोसन्नजीत चटर्जी जैसे हिंदी, साउथ और बांग्ला फिल्म इंडस्ट्री के बड़े कलाकारों से होती हुई आखिर में फिल्म प्रियंका चोपड़ा पर पहुंचती है. और फिर अमिताभ कोरोना से लड़ने के लिए अपने घरों में रहने का संदेश देते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

करण जौहर ने अपने ट्वीट में इसे बेहद अद्भुत और क्रिएटिव तरीके से दिया गया संदेश बताया.

फिल्म देखते हुए आपको लगेगा कि तमाम कलाकारों ने किसी एक लोकेशन पर शूटिंग की है. लेकिन ऐसा नहीं है. सभी कलाकार अपने-अपने घरों पर हैं और इस शूटिंग के लिए भी घरों से बाहर नहीं निकले हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस ब्लैक एंड व्हाइट शॉर्ड फिल्म को अमिताभ बच्चन, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स लिमिटेड और कल्याण ज्वैलर्स ने मिलकर बनाया है और एड गुरू प्रसून पांडे ने इसे डायरेक्ट किया है.

यह भी पढ़ें: कमल हासन ने PM मोदी के लॉकडाउन फैसले के खिलाफ लिखा खुला पत्र

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×