एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म Anek का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ये फिल्म नॉर्थ-ईस्ट भारत के लोगों से होने वाले भेदभाव और हिंसा के मुद्दे को उठाती है. 'थप्पड़' और 'मुल्क' जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने फिल्म को डायरेक्ट किया है.
ट्रेलर में एक जगह आयुष्मान कहते हैं, "कैसे तय होता है कि आदमी नॉर्थ इंडियन, साउथ इंडियन, वेस्ट इंडियन या ईस्ट इंडियन नहीं, सिर्फ इंडयन है."
हिंदी को लेकर भी आयुष्मान पूछते हैं कि "क्या हिंदी तय करती है कि आदमी नॉर्थ इंडियन है?" देशभर में हिंदी को लेकर एक बार फिर बहस छिड़ी हुई है. हाल ही में अजय देवगन ने हिंदी को राष्ट्रीय भाषा बता दिया था, जिसके बाद अभिनेताओं से लेकर राजनेताओं ने इसका विरोध किया था.
'अनेक' 27 मई को रिलीज होगी. पहले, ये एक हफ्ते पहले रिलीज होने वाली थी, लेकिन रणवीर सिंह की 'जयेशभाई जोरदार' के साथ क्लैश होने की वजह से इसकी रिलीज एक हफ्ते के लिए टाल दी गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)