ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनिल कपूर के वो पांच किरदार जो उन्हें बनाते हैं ‘झक्कास’ एक्टर

उम्र के साथ जवां होते जा रहे अनिल कपूर के कैरेक्टर एक से बढ़कर एक रहे हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड के सबसे झक्कास हीरो अनिल कपूर 63 साल के हो गए हैं.अनिल कपूर ने अपने करियर में अलग-अलग किरदार निभाए हैं और ऑडियंस का पूरा एंटरटेनमेंट किया है. फिर चाहे कोई सीरियस रोल हो या फिर कॉमेडी, अनिल कपूर ऐसे एक्टर हैं, जो हर कैरेक्टर में खुद को फिट कर लेते हैं. देखिए अनिल कपूर की फिल्मों के ऐसे ही पांच किरदार जो हैं बिल्कुल झक्कास.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राम-लखन

'वन टू का फोर, फोर टू का वन, माई नेम इज लखन'! इस फिल्म को आए 29 साल गुजर चुके हैं, लेकिन मजाल है इस फिल्म का स्टेप कोई भूला हो. भले ही अनिल कपूर फिल्म में जैकी श्रॉफ के छोटे भाई बने हों, लेकिन इंस्पेक्टर लखन प्रताप सिंह का रोल आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है.

0

नायक

इस फिल्म में अनिल कपूर एक ऐसे पत्रकार के किरदार में थे, जो एक दिन के लिए मुख्यमंत्री बनता है. जिसने सरकार के खिलाफ अकेले ही जंग लड़ी. उनका सूटेड-बूटेड रोल लोगों को बहुत पसंद आया था और नायक हिट साबित हुई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बधाई हो बधाई

गुंडो से लड़ने और हीरोइन से रोमांस करने के बाद इस फिल्म में अनिल कपूर एकदम अलग अंदाज में नजर आए. 'बधाई हो बधाई' में वो एक मोटे शख्स के रोल में नजर आए थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वेलकम

अनिल कपूर के सबसे फेमस और एक्सपेरिमेंटल किरदार 'मजनू भाई' के बिना अधूरा है. मल्टीस्टारर इस फिल्म में सभी किरदार एक से बढ़कर एक थे, लेकिन जो कैरेक्टर लोगों के दिलों में बस गया वो था 'मजनू भाई'. उनका चश्मे उतारने के स्टाइल से लेकर उनकी पेंटिंग तक, फिल्म में उनका हर एक्शन बेहतरीन है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुबारकां

कॉमेडी में अनिल कपूर का कोई मुकाबला नहीं है. 'मुबारकां' में सरदार बनकर अनिल कपूर ने अपने ही भतीजे अर्जुन कपूर को कड़ी टक्कर दी थी. अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग से एक बार फिर उन्होंने साबित कर दिया कि वो यूं ही दशकों से राज करते नहीं आ रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×