बॉलीवुड के सबसे झक्कास हीरो अनिल कपूर 63 साल के हो गए हैं.अनिल कपूर ने अपने करियर में अलग-अलग किरदार निभाए हैं और ऑडियंस का पूरा एंटरटेनमेंट किया है. फिर चाहे कोई सीरियस रोल हो या फिर कॉमेडी, अनिल कपूर ऐसे एक्टर हैं, जो हर कैरेक्टर में खुद को फिट कर लेते हैं. देखिए अनिल कपूर की फिल्मों के ऐसे ही पांच किरदार जो हैं बिल्कुल झक्कास.
राम-लखन
'वन टू का फोर, फोर टू का वन, माई नेम इज लखन'! इस फिल्म को आए 29 साल गुजर चुके हैं, लेकिन मजाल है इस फिल्म का स्टेप कोई भूला हो. भले ही अनिल कपूर फिल्म में जैकी श्रॉफ के छोटे भाई बने हों, लेकिन इंस्पेक्टर लखन प्रताप सिंह का रोल आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है.
नायक
इस फिल्म में अनिल कपूर एक ऐसे पत्रकार के किरदार में थे, जो एक दिन के लिए मुख्यमंत्री बनता है. जिसने सरकार के खिलाफ अकेले ही जंग लड़ी. उनका सूटेड-बूटेड रोल लोगों को बहुत पसंद आया था और नायक हिट साबित हुई थी.
बधाई हो बधाई
गुंडो से लड़ने और हीरोइन से रोमांस करने के बाद इस फिल्म में अनिल कपूर एकदम अलग अंदाज में नजर आए. 'बधाई हो बधाई' में वो एक मोटे शख्स के रोल में नजर आए थे.
वेलकम
अनिल कपूर के सबसे फेमस और एक्सपेरिमेंटल किरदार 'मजनू भाई' के बिना अधूरा है. मल्टीस्टारर इस फिल्म में सभी किरदार एक से बढ़कर एक थे, लेकिन जो कैरेक्टर लोगों के दिलों में बस गया वो था 'मजनू भाई'. उनका चश्मे उतारने के स्टाइल से लेकर उनकी पेंटिंग तक, फिल्म में उनका हर एक्शन बेहतरीन है.
मुबारकां
कॉमेडी में अनिल कपूर का कोई मुकाबला नहीं है. 'मुबारकां' में सरदार बनकर अनिल कपूर ने अपने ही भतीजे अर्जुन कपूर को कड़ी टक्कर दी थी. अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग से एक बार फिर उन्होंने साबित कर दिया कि वो यूं ही दशकों से राज करते नहीं आ रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)