ADVERTISEMENTREMOVE AD

गंजों का दर्द बयां करते अनुपम खेर, गाना किया डेडिकेट

अनुपम खेर ने ट्विटर पर शेयर किया अपना वीडियो मैसेज

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह दुनियाभर के गंजों के लिए एक गाना डेडिकेट करते नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ अनुपम ने लिखा है कि, "दुनियाभर के गंजों को समर्पित मेरा ये भावपूर्ण गाना. हैशटैगमंडेमोटिवेशन."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस वीडियो में अनुपम गाना गाते नजर आ रहे हैं. वह कह रहे हैं, "मैं न आपको गंजों का पसंदीदा गाना सुनाता हूं..'ऐ मेरे बिछड़े बालों, फिर से उग आओ सालों, तुम पे मैं कुर्बान, जुल्म के पंजों में हूं, मैं भी अब गंजों में हूं, सिर हुआ विरान..."

वह आगे कहते हैं, "'आंखों और माथे पर कैसे झट से गिर जाते थे तुम, जब बिखरते थे अदाएं कितनी बिखराते थे तुम, सुना ये सर कर गए, तुम तो कब के झड़ गए, रह गए दो कान'."

अनुपम ने 'सारांश', 'होटल मुंबई', 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' जैसी फिल्मों में दमदार एक्टिंग से सबका दिल जीता है. अनुपम सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और खुलकर हर मुद्दे पर अपने विचार शेयर करते हैं.

शेयर किए गए वीडियो में अनुपम खेर हल्के नीले रंग की शर्ट और वॉयलेट टाई पहने नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर एनबीसी पर आने वाले ड्रामा 'न्यू एम्स्टर्डम' में डॉ. विजय कपूर की भूमिका निभा रहे हैं. वहीं अनुपम एमएक्स प्लेयर की फिल्म 'रक्तांचल' में भी नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें: वेब सीरीज 'रक्तांचल' में नजर आएंगी सौंदर्या शर्मा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×