ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनुराग कश्यप का दावा-रवि किशन करते थे गांजा इस्तेमाल, मिला ये जवाब

अनुराग कश्यप ने कहा है कि उन्हें रवि किशन के हालिया बयान से समस्या है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने कहा है कि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में 'नशाखोरी की समस्या' के बारे में अभिनेता और सांसद रवि किशन के हालिया बयान से समस्या है. अनुराग का कहना है कि रवि खुद वीड का इस्तेमाल करते थे, लेकिन वह इसके आधार पर उन्हें लेकर कोई राय नहीं बनाएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या था रवि किशन का हालिया बयान?

बता दें कि रवि किशन ने लोकसभा में सोमवार को ड्रग्स का मुद्दा उठाया था. उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड को ड्रग्स की लत लग चुकी है.

रवि किशन ने सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग एंगल की छानबीन कर रही एनसीबी की तारीफ की थी.

बीजेपी के लोकसभा सांसद रवि किशन ने कहा था, "पाकिस्तान और चीन से देश में ड्रग्स की बड़े पैमाने पर सप्लाई होती है. देश में पंजाब और नेपाल के रास्ते ड्रग्स का खेल चल रहा है. जिसके कारण देश के युवा ड्रग्स का शिकार हो रहे हैं." उन्होंने ड्रग्स को बेहद गंभीर मुद्दा बताते हुए केंद्र सरकार से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की थी.

अनुराग ने रवि किशन को लेकर क्या कहा?

अनुराग ने पत्रकार फाय डिसूजा के साथ बातचीत के दौरान बताया, ''रवि किशन ने मेरी फिल्म मुक्काबाज में अभिनय किया था. रवि किशन अपने दिन की शुरुआत जय शिव शंकर, जय बम भोले कहकर करते हैं.'' अनुराग के मुताबिक रवि किशन वीड इस्तेमाल करने वाले रहे हैं, हर कोई यह जानता है.

उन्होंने कहा, ‘’यहां एक भी व्यक्ति नहीं है जो यह नहीं जानता है कि रवि किशन स्मोक नहीं करते हैं. उन्होंने अब छोड़ दिया होगा.’’

इसके अलावा उन्होंने कहा था, ''लेकिन क्या आप उसे ड्रग्स में शामिल करते हैं? नहीं, मैं रवि को लेकर कोई राय नहीं बना रहा हूं, क्योंकि मैंने कभी भी वीड को ड्रग के रूप में नहीं देखा है.''

रवि किशन ने इस मामले पर कहा है, ''मुझे अनुराग कश्यप से ऐसे शब्दों की उम्मीद नहीं थी. यह कोई रहस्य नहीं है कि मैं शिव का भक्त हूं इसलिए मैं उनके नाम का जाप करता हूं.'' उन्होंने कहा कि उन्हें दुख है कि अनुराग ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई के मुद्दे पर उनका समर्थन नहीं कर रहे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×