ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंटरनेट ने ढूंढ निकाली अनुष्का शर्मा की ‘जुड़वां बहन’ 

एकदम अनुष्का शर्मा जैसी दिखने वाली ये लड़की आखिर है कौन?

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सलमान खान के बाद अब सोशल मीडिया एक और फिल्मी सितारे की डुप्लीकेट वायरल हो गई है. इंटरनेट यूजर्स ने अब अनुष्का शर्मा की हमशक्ल ढूंढ निकाली है, जिसकी फोटो ट्विटर और इंस्टाग्राम पर काफी शेयर की जा रही हैं.

अनुष्का की हमशक्ल का नाम Julia Michaels है और वो जानी-मानी सिंगर हैं. इंटरनेट पर फैंस दोनों की फोटो की तुलना कर शेयर कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक फोटो में जूलिया एकदम अनुष्का जैसी लग रही हैं. दोनों में समानता इतनी ज्यादा है कि अब खुद जूलिया भी इसे स्‍वीकार करती हैं. उन्होंने ट्विटर पर अपनी और अनुष्का की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हाय अनुष्का शर्मा, हम दोनों जुड़ंवा हैं.'

अनुष्का और जूलिया की फोटो पर कई मीम्स भी शेयर किए जा रहे हैं. किसी ने उन्हें मेले में बिछड़ी बहन बताया, तो किसी ने जूलिया को उनका विदेशी वर्जन बताया.

अनुष्का के बाद मिलीं आलिया भट्ट की हमशक्ल

अनुष्का की ही तरह आलिया भट्ट की भी एक हमशक्ल मिली है. इंस्टाग्राम यूजर ashu0876962 को आलिया भट्ट का हमशक्ल कहा जा रहा है. उन्होंने रणवीर-आलिया की आने वाली फिल्म 'गुली बॉय' का एक डायलॉग बोलते हुए वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

View this post on Instagram

#gullyboy #aliabhatt #aliabhattfans #ranveersingh

A post shared by sanayaashu (@ashu0876962) on

इस वीडियो में वो आलिया की ही तरह स्कार्फ बांधे हुए हैं. पोस्ट पर कमेंट में यूजर ने आलिया को टैग करते हुए लिखा कि वो एकदम उनके जैसी दिखती हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सलमान का डुप्लीकेट पाकिस्तान में!

इससे पहले सलमान खान के हमशक्ल का वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ था. सलमान जैसा द‍िखने वाला ये शख्स पाकिस्तान के कराची में बॉल्टन मार्केट की पार्किंग में देखा गया था. वहां ये शख्स सड़क किनारे बाइकों को व्यवस्थित कर रहा था. सोशल मीडिया में इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है.

वीडियों में दिख रहे शख्स की न सिर्फ शक्ल, बल्कि हेयरस्टाइल और कद-काठी भी सलमान से बिलकुल मेल खाती है. लेकिन गौर से देखने पर साफ हो जाता है कि ये शख्स सलमान खान का डुप्लीकेट है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×