इस साल आए मीम्स देखे आपने? क्या एक से बढ़कर एक मीम्स आए. खासतौर पर फिल्मी मीम्स का तो इस साल ऐसा सैलाब आया कि जैसे उनमें होड़ लगी हो ‘मीम ऑफ द ईयर अवॉर्ड’ जीतने की!
इस बार के फिल्मी मीम्स में हिरोइनों ही छाई रहीं. दीपिका पादुकोण, प्रिया प्रकाश, डेजी शाह, कुबरा सेठ, अनुष्का शर्मा.हालांकि ‘गणेश गायतोंडे’ यानी कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी इन्हें टक्कर देने की कोशिश की.
दीपिका ने की शुरुआत, फिर प्रिया ने मारी आंख
इस साल मीम्स की शुरुआत तो दीपिका पादुकोण ने पद्मावत के साथ ही कर दी थी. पद्मावत में दीपिका के घूमर मीम ने उतनी ही सुर्खियां बटोरीं, जितने चर्चे फिल्म के विवादों को लेकर हुए थे.
इसके बाद प्रिया प्रकाश ने आंख मारकर मीम्स की दुनिया में एंट्री ली. याद है ना... मानकिया मलराय पूवी गाने से प्रिया के वो नैन-मटक्के! कितने ही आशिक उनके सुरमई नैनों पर घायल हुए थे. इस क्लिप के वायरल होने के बाद प्रिया के मीम्स की बाढ़ आ गई थी इंटरनेट पर.
‘आर बिजनेस इज आर बिजनेस’ समझे क्या!
इसके बाद आईं डेजी शाह. और आते ही उनके मीम्स ने मार्केट पर कब्जा कर लिया. 'आर बिजनेस इज आर बिजनेस, नन ऑफ यॉर बिजनेस'! क्या लाइन थी यार.. मतलब लोगों ने एकदम होश खो दिया था इस लाइन पर. ऐसा लगा जैसे सालों बाद मीम्स मार्केट में कोई दमदार लाइन आई है.
डेजी शाह की इस शानदार परफॉर्मेंस के बाद सेक्रेड गेम्स के मीम्स लेकर आए गणेश गायतोंडे और कुक्कू! नवाजुद्दीन ने अपने मीम्स से इन हीरोइनों को खूब टक्कर दी. 'अपुन ही भगवान है' सभी का फंडा बन गया. और कूक्कू का जादू भला कोई कैसे भूल सकता है.
और इस कॉम्पटिशन की विनर हैं...
अनुष्का शर्मा!
इन्हें चारों तरफ से खूब टक्कर मिली. प्रिया प्रकाश की आंखों से लेकर डेजी शाह के डायलॉग तक ने उनसे ये अवॉर्ड छीनने की कोशिश की, लेकिन दो फिल्मों की बदौलत अनुष्का 'Meme of the Year' अवॉर्ड आखिरकार जीत ही गईं.
भई अनुष्का शर्मा के मीम्स इस साल हर जगह मौजूद रहे. सुई-धागा फिल्म से अनुष्का के मीम्स के इतने चर्चे हुए कि को-स्टार वरुण धवन ने ही उन्हें मीम्स की रानी का खिताब दे दिया.
अनुष्का शर्मा पर इतने मीम्स बने, इतने मीम्स बने, इतने मीम्स बने कि क्या बताएं. सब्जी की दुकान से लेकर क्रिकेट की पिच पर, ऐसी कोई जगह नहीं थी जहां अनुष्का शर्मा अपनी नीली रंग की साड़ी में बैठी नजर नहीं आईं हों. इतना ही नहीं, उन्हें तो प्रियंका-निक के बीच बैठकर जागरण करते हुए भी दिखा दिया.
इस फिल्म ने मीम्स के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. और हां, मीम मार्केट पर अनुष्का की बादशाहत सिर्फ चंद दिनों की नहीं थी. उनकी अगली फिल्म आई, जीरो. फिल्म तो वैसी ही निकली, जैसा नाम था, लेकिन इसमें भी अनुष्का पर जमकर मीम्स बने. 'गंवार पसंद हैं मुझे' डायलॉग पर इंटरनेट के कलाकारों ने अपनी सारी क्रिएटिविटी दिखा दी.
तो इस साल इतने मीम्स देने वालीं अनुष्का शर्मा को ये अवॉर्ड मिलना तो बनता ही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)