ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुश्किल हालात में रहमान का उम्मीद से भरा गाना-हम हार नहीं मानेंगे

गाने के लिए देशभर के सिंगर्स साथ आए

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पूरा भारत इस समय कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहा है. इस मुश्कल समय में, हर कोई अपने-अपने अंदाज में स्वास्थ्य कर्मचारियों और उन लोगों को ट्रिब्यूट दे रहा है, जो इस लड़ाई में आगे हैं. ऑस्कर विनर म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान और लिरिस्ट प्रसून जोशी ने मिलकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ रहे देश को एक गाने के जरिए ट्रिब्यूट दिया है. इस गाने के लिरिक्स प्रसून जोशी ने लिखे हैं और म्यूजिक दिया एआर रहमान ने. गाने को गाने के लिए देशभर के सिंगर्स साथ आए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
गाने को रहमान, खतीजा रहमान, शिवमणि, श्रुति हासन, जॉनिता गांधी, प्रसून जोशी, क्लिंटन सर्जियो, मीका सिंह, मोहित चौहान, जावेद अली, हर्षदीप कौर, शाशा तिरुपति, मोहिनी डे, सिड श्रीराम, असद खान और नीति मोहन जैसे सिंगर्स ने मिलकर गाया है.

इस मुश्किल समय में ये गाना उम्मीद की एक किरण जैसा है. गाने के लिरिक्स कुछ इस तरह हैं, “एक दीया तुम्हारा, और एक लॉ है मेरी, टल जाएगी ये काली रात अंधेरी, हम डोर-डोर साहस बटोर लाएंगे.. टूटेंगे नहीं, हम हार नहीं मानेंगे... कह दो!

वीडियो को HDFC बैंक ने अपने यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया है. वीडियो के अंत में बैंक ने बताया है कि इसके हर एक शेयर पर बैंक, PM-CARES फंड में 500 रुपये का दान देगा.

अक्षय ने भी किया था कोरोना वॉरियर्स को सलाम

इससे पहले, बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी ‘केसरी’ फिल्म के गाने ‘तेरी मिट्टी’ का नया वर्जन रिलीज किया है, जिसमें पुलिस, मेडिकल स्टाफ, ड्राइवर से लेकर उन सभी को नमन किया गया है, जो इस मुश्किल समय में काम कर रहे हैं.

गाने में स्वास्थ्य कर्मचारियों पर हमले की भी निंदा की गई है. देश के कई हिस्सों से स्वास्थ्य कर्मचारियों पर हमले की खबरें सामने आई हैं. गाने में अक्षय ने अपील की है कि डॉक्टरों के साथ ऐसा बर्ताव न किया जाए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×