टी-सीरीज ने 'दिल्ली 6' फिल्म के गाने 'मसकली' का रीमेक वर्जन रिलीज किया है, जो ऑडियंस से लेकर ओरिजनल गाने के मेकर्स को पसंद नहीं आया. म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान से लेकर गाने के लिरिस्ट प्रसून जोशी ने नए गाने की आलोचना की है. रहमान ने अपने फैंस से ओरिजनल 'मसकली' सुनने की अपील की.
ट्विटर पर गाने का लिंक शेयर करने के साथ रहमान ने एक नोट भी पोस्ट किया, जिसमें लिखा था,
“कोई शॉर्टकट नहीं, बिना नींद के, लिखते और लिखते गए. 200 से ज्यादा म्यूजिशियन, 365 दिनों की क्रिएटिव ब्रेनस्टॉर्मिंग, सिर्फ ऐसा म्यूजिक बनाने के उद्देश्य से, जो सदियों तक रहे. डायरेक्टर, कंपोजर और लिरिस्ट की टीम, जिनके पास एक्टर्स, डांस डायरेक्टर्स और फिल्म क्रू का सपोर्ट था. प्यार और दुआ. एआर रहमान.”
ओरिजनल गाने को लिखने वाले प्रसून जोशी ने ट्विटर पर कहा, "'मसकली' को मिलाकर 'दिल्ली 6' के लिए लिखे गए सभी गाने दिल के करीब हैं. देखकर दुख हुआ जब रहमान, प्रसून जोशी और सिंगर मोहित चौहान के ओरिजनल क्रिएशन को असंवेदनशील तरह से इस्तेमाल किया गया. उम्मीद है कि फैंस ओरिजनल के साथ रहेंगे."
ओरिजनल गाने का म्यूजिक एआर रहमान ने बनाया था और मोहित चौहान ने इसे गाया था. ‘दिल्ली 6’ के ‘मसकली’ के लिरिक्स प्रसून जोशी ने लिखे थे. वहीं, नए गाने को तुलसी कुमार और सचेत टंडन ने गाया है, और तनिष्क बागची ने इसका म्यूजिक क्रिएट किया है.
2009 में रिलीज हुई 'दिल्ली 6' में अभिषेक बच्चन और सोनम कपूर ने लीड रोल प्ले किया था. फिल्म के डायरेक्टर राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने नए गाने को लेकर लिखा, "'दिल्ली 6' काफी प्यार और पैशन के साथ बनाई गई थी, गाने आइकॉनिक हैं, उन्हें बर्बाद नहीं करते हैं."
मेहरा ने एक दूसरे ट्वीट में लिखा कि रीमिक्स आपके कानों को खराब कर सकते हैं.
सिंगर स्वानंद किरकिरे और राइटर वरुण ग्रोवर ने भी नए गाने की आलोचना की.
फैंस को भी नहीं पसंद आया ‘मसकली 2.0’
कई फैंस ने भी सोशल मीडिया पर नए गाने को लेकर नाराजगी व्यक्त की है.
ट्विटर पर कई यूजर्स ने तनिष्क बागची को पुराने गानों से छेड़छाड़ करने को लेकर भी घेरा. कई गानों को रीमिक्स कर चुके टी-सीरीज की इससे पहले भी आलोचना होती रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)