ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘आर्टिकल-15’ का विरोध कर रहे लोगों के नाम डायरेक्टर का खुला खत

फिल्म ‘आर्टिकल 15’ बदायूं गैंगरेप पर आधारित बताई जा रही है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अनुभव सिन्हा की फिल्म ‘आर्टिकल 15’ का रिलीज से पहले ही विरोध शुरू हो गया है. ब्राह्मणों संगठनों से लेकर करणी सेना फिल्म का विरोध कर रही है. विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि फिल्म में कथित ऊंची जाति, खासकर ब्राह्मणों का गलत चेहरा पेश किया जा रहा है. फिल्म के बढ़ते विरोध के बीच फिल्म के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा ने ब्राह्मणों और करणी सेना के नाम एक खुला खत लिखा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपने खत में अनुभव सिन्हा ने लिखा है,

'देश के सभी ब्राह्मण संगठनों को मेरा नमस्कार. साथ ही करणी सेना को भी. साथ ही मैं इस पत्र के माध्यम से आप के उन सभी सदस्यों को क्षमा भी करता हूं जिन्होंने असहमति और विरोध की मर्यादाओं का उल्लघंन किया. मेरी हत्या या मेरी बहनों और मेरी दिवंगत मां के बलात्कार की धमकियों से संवाद नहीं हो सकता. मेरा विश्वास है कि आप में से अधिकतर लोग इस प्रकार के विरोध का समर्थन नहीं करेंगे. ये भविष्य में भी नहीं होना चाहिए. हम एक समाज हैं और हमें एक-दूसरे का सम्मान रखना चाहिए. मेरी आगामी फिल्म भी इसी संदर्भ में ही है.

सबसे पहले मैं आपको ये समझा दूं कि किसी भी फिल्म का ट्रेलर उसकी पूरी कहानी नहीं कह पाता. संभव नहीं है. फिल्म के बहुत से टुकड़ों को जोड़ के एक आकर्षक कहानी बताने का प्रयास होता है. भविष्य में भी किसी ट्रेलर से पूरी फिल्म को न आंके. कोई भी फिल्म किसी भी समाज का निरादर करने का प्रयास करेगी ऐसी संभावना कम है. बहुत कम. ये बात मैं अपने तमाम फिल्मकार साथियों की तरफ से कह रहा हूं. उनसे पूछे बिना पर मैं उनको तीस सालों से जानता हूं. ऐसा बहुत मुश्किल है. आप के अनुमान पर आधारित विरोध से न सिर्फ आपका समय नष्ट होता है, बल्कि हमारा भी. आपका समय समाज कल्याण में व्यय होना चाहिए जैसा कि होता भी होगा मेरा पूरा विश्वास है.

अब फिल्म 'आर्टिकल 15' की बात करते हैं. मेरा विश्वास करें कि फिल्म में ब्राह्मण समाज का कोई निरादर नहीं किया गया है. आप को जान कर हर्ष होगा कि फिल्म के बनाए जाने में मेरे कई ब्राह्मण साथी भी हैं, कई कलाकार भी. कोई कारण नहीं है कि ब्राह्मणों का निरादर किया जाए. वैसे मेरी पत्नी भी ब्राह्मण हैं सो मेरे पुत्र के अस्तित्व में भी ब्राह्मण समाते हैं और.

चलिए शायद मेरी बात का विश्वास न भी हो रहा हो तो कुछ यूं करते हैं. सोमवार से फिल्म हमारे पत्रकार साथियों को मुंबई और दिल्ली में दिखाई गई है. कई विवेचनाएं भी इंटरनेट पर उपलब्ध हैं. मैं अपने उन सभी पत्रकार को मित्रों को आमंत्रित करता हूं कि इस पत्र के उत्तर में वो आप सभी को आश्वस्त करें कि फिल्म में ब्राह्मण समाज का निरादर नहीं किया गया है. न ही राजपूत समाज का, सो मेरे करणी सेना के साथ भी आश्वस्त रहें. आप लोगों का समय बेहद मूल्यवान है और उसे आप उसी तरह राष्ट्र निर्माण में लगाते रहें जैसे सदैव लगाते रहे हैं. राष्ट्र को आपकी आवश्यकता है. ट्रेलर के कारण कोई भ्रम अगर फैला हो तो मैं करबद्ध क्षमा याचना करता हूं और आप सब से अनुरोध करता हूं कि फिल्म अवश्य देखें. ये फिल्म राष्ट्र के संबंध में है जिसके निर्माण में आप सभी तन मन धन में लगे हुए हैं.

आप में से अधिकतर का कनिष्ठ और कुछ का ज्येष्ठ भ्राता,

अनुभव सिन्हा

निर्माता, सह लेखक, निर्देशक

आर्टिकल 15'

'आर्टिकल 15’ में आयुष्मान खुराना एक पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं. आयुष्मान के अलावा फिल्म में सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा, मनोज पहवा और मोहम्मद जीशान अयूब भी मुख्य किरदार में हैं. फिल्म 28 जून को रिलीज होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×