ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘जजमेंटल है क्या’ पर विवाद, पोज कॉपी करने का आरोप

‘जजमेंटल है क्या’ मेकर्स ने बिना क्रेडिट दिए चुराए कंगना और राजकुमार के लिए पोज

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड में कॉपीराइट का आरोप लगना कोई नई बात नहीं है. ताजा मामला कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ को लेकर है, जिसपर पोस्टर कॉपी करने का आरोप लगा है. एक यूरोपियन आर्टिस्ट ने ‘जजमेंटल है क्या’ फिल्म के मेकर्स पर आरोप लगाया है कि मेकर्स ने उनके काम को कॉपी किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ पोस्टर भी शेयर किए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूरोपियन आर्टिस्ट फ्लोरा बोरसी ने कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ के मेकर्स पर कॉपीराइट का आरोप लगाया है. फेसबुक पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि उनकी इजाजत के बिना इस फिल्म में उनके एक पोज को कॉपी किया गया है. अपनी बात को साबित करने के लिए आर्टिस्ट ने कंगना की तस्वीर के साथ अपनी सेम पोज वाली फोटो को शेयर किया है. हैरानी की बात यह है कि दोनों ही तस्वीरें बिलकुल एक जैसी लग रही है.

उनका ये पोस्ट देखें.

Any similarities? It’s a famous bollywood movie poster called “Judgementall Hai Kya”. They didn’t ask for any...

Posted by Flóra Borsi on Monday, July 29, 2019

पोस्ट को शेयर करते हुए आर्टिस्ट फ्लोरा बोरसी ने लिखा,

क्या इनमें कोई समानता है? ये पोस्टर फेमस बॉलीवुड मूवी ‘जजमेंटल है क्या’ का है. उन्होंने न मेरी इजाजत ली और न ही मुझे अप्रोच किया. एक बड़ी कंपनी के लिए ये शर्म की बात है कि वो एक फ्रीलांसर आर्टिस्ट के काम को कॉपी कर रही है.
0

फ्लोरा ने फेसबुक के साथ-साथ ट्विटर पर भी ‘जजमेंटल है क्या’ के मेकर्स तक अपनी बात पहुंचाने की कोशिश की है. उन्होंने लिखा है, ‘हां, यह फोटो मुझे कुछ याद दिला रही है...अरे याद आया. यह तो बिलकुल मेरे काम जैसा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजकुमार राव का पोस्टर भी कॉपी

प्लोरा ने राजकुमार के भी दो पोस्टर शेयर किए, जिसमें उनका पोज कॉपी किया हुआ लग रहा है. फ्लोरा ने लिखा, ‘मुझे अभी पता चला कि मैं अकेली आर्टिस्ट नहीं हूं.’ राजकुमार राव के पोज किस आर्टिस्ट के काम से कॉपी किए गए हैं, ये अभी साफ नहीं हो पाया है.

आर्टिस्ट को मिला नेटिजन्स का साथ

सोशल मीडिया यूजर्स ने आर्टिस्ट के लिए अपना सपोर्ट दिखाया है. कई लोगों ने फ्लोरा को कानूनी कार्यवाही करने की सलाह भी दी है.

एक नेटिजन ने लिखा है कि, ‘इंडिया हमेशा ही ऑरिजनल क्रिएटर को कोई क्रडिट दिया बिना ही, हर छोटी से छोटी चीज को कॉपी करता है.

‘जजमेंटल है क्या’ मेकर्स ने बिना क्रेडिट दिए चुराए कंगना और राजकुमार के लिए पोज
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं एक यूजर ने बॉलीवुड की इस आदत को खराब बताते हुए कहा, ‘बॉलीवुड जैसी बड़ी इंडस्ट्री के लोग नकल का सहारा ले रहे हैं, यs प्रयास बहुत ही दयनीय है. आपको उन्हें ट्विटर पर टैग करना चाहिए और उन पर मुकदमा चलाने पर विचार करना चाहिए. यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने दूसरों की नकल की हो.

मुझे सपोर्ट करने के लिेए आप सभी लोगों का शुक्रिया, लेकिन मैं नहीं चाहती कि कोई इस तरह से किसी भी देश के प्रति नफरत रखे. ये सब बड़ी इंडस्ट्री और आर्टिस्ट के बारे में ही है. अगर कोई आदमी कुछ गलत करता है तो हम उस देश को गलत नहीं ठहरा सकते जहां वो पैदा हुआ हो.
फ्लोरा बोरसी, आर्टिस्ट

फ्लोरा का मानना है कि इस बात से बॉलीवुड का कोई लेना-देना नहीं हैं, लेकिन क्रिएटिव राइटर को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए.

फ्लोरा बोरसी हंगरी की एक डिजिटल आर्टिस्ट हैं, जो डिजिटल आर्ट और फोटोग्राफी की काबिलियत रखती हैं. वो यूरोप, एशिया और नॉर्थ अमेरिका में एग्जीबिशन भी करती हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×