ADVERTISEMENTREMOVE AD

आर्यन खान के खिलाफ ट्वीट करने वाले अकाउंट्स का सुशांत सिंह राजपूत कनेक्शन!

एक स्टडी में सामने आया है कि आर्यन खान की गिरफ्तारी के दौरान ट्विटर पर कैसे पोस्ट और हैशटैग्स ट्रेंड किए गए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अक्टूबर 2021 में बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को एक ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया था. NCB ने मुंबई में एक क्रूज पर छापा मारकर आर्यन समेत कुछ नामचीन हस्तियों को पकड़ा था. हिरासत में लेने के बाद आर्यन को गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसके बाद उन्हें करीब 20 दिन जेल में बिताने बाद मुंबई हाईकोर्ट से 28 अक्टूबर को जमानत मिली. इस दौरान, आर्यन खान हर जगह छाए रहे. न्यूज चैनलों पर बहस से लेकर सोशल मीडिया पर, आर्यन खान हर जगह चर्चा का हिस्सा थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ट्विटर पर आर्यन खान को लेकर उस दौरान काफी ट्वीट्स किए गए थे, और लगभग रोजाना ही ट्रेंडिंग हैशटैग्स में से कुछ आर्यन से संबंधित थे.

अब एक स्टडी में सामने आया है कि ट्विटर पर ट्रेंड्स कैसे तैयार किए जाते हैं. आर्यन खान केस और ट्विटर ट्रेंड को लेकर ये स्टडी यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन के जोयोजीत पाल और आईआईटी हैदराबाद की ललिता कमेश्वरी ने की है. पाल अमेरिका की मिशिगन यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इंफॉर्मेशन में असोसिएट प्रोफेसर हैं. इनका टीचिंग और रिसर्च एरिया टेक्नोलॉजी और डेवलपमेंट है, और निम्न और मध्यम आय वाले देशों में यूजर अनुभव और पहुंच पर केंद्रित है.

सुशांत केस की जांच की मांग करने वाले अकाउंट्स आर्यन खान केस में भी एक्टिव

ट्विटर ट्रेंड्स पर इस स्टडी में सामने आया है कि आर्यन खान के खिलाफ नेगेटिव कंटेंट ट्रेंड करने वाले ज्यातर ट्वीट्स उन अकाउंट्स से आया, जो एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच की पैरवी कर रहे थे.

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून 2020 को खुदकुशी से मौत हो गई थी. उनकी मौत के बाद बड़ी संख्या में ट्विटर पर जांच के लिए कैंपेन चलाए गए थे.

स्टडी में सामने आया कि नफरती मैसेज में एंगेज होने वाले इंफ्लूएंसर्स को इससे फायदा हुआ. जो इंफ्लूएंसर्स नेगेटिव ट्वीट में एंगेज हुए, उन्हें ज्यादा रीट्वीट्स मिले.

एक स्टडी में सामने आया है कि आर्यन खान की गिरफ्तारी के दौरान ट्विटर पर कैसे पोस्ट और हैशटैग्स ट्रेंड किए गए.

आर्यन खान के लिए सपोर्ट ज्यादा

इस स्टडी के लेखकों ने पाया कि आर्यन खान को मिले सपोर्ट की तुलना में उनपर हमले वाले पोस्ट कम थे. आर्यन को इंफ्लूएंसर्स यानी कि ट्विटर सेलेब्रिटी और शाहरुख खान के फैन क्लब्स से काफी सपोर्ट मिला. हालांकि, शाहरुख खान का सबसे बड़ा फैन क्लब- SRK Universe इस मामले पर पोस्ट करने से बचता दिखा.

शाहरुख खान को बॉलीवुड से ऋतिक रोशन, सुजैन खान, पूजा भट्ट, सुचित्रा कृष्णमूर्ति, हंसल मेहता और उर्मिला मातोंडकर जैसे सितारों का साथ मिला था. कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी उनके सपोर्ट में ट्वीट किया था.

एक और बात जो इस स्टडी में सामने आई, वो ये है कि आर्यन खान के विरोध में पहले ट्वीट्स उन अकाउंट्स से हुए, जिन्हें लोग कम जानते हैं या जो कम पॉपलुर हैं. इसके बाद बड़े पब्लिक अकाउंट इन हैश्टैग्स के साथ एंगेज होते हैं, जिसके बाद ट्रेंड बढ़ता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हर हैशटैग पर काउंटर हैशटैग

लेखकों ने पाया कि हर एक हैशटैग के बदले ट्विटर पर उसके विरोध में एक हैशटैग ट्रेंड किया गया. जैसे, #ncbextortionexposed ट्रेंड हुआ, तो उसके बदले #nationwithsameerwankhede ट्रेंड होने लगा.

एक स्टडी में सामने आया है कि आर्यन खान की गिरफ्तारी के दौरान ट्विटर पर कैसे पोस्ट और हैशटैग्स ट्रेंड किए गए.

आर्यन खान, शाहरुख खान और बॉलीवुड से जुड़े ऐसे कई हैशटैग्स और काउंटर हैशटैग्स ट्रेंड किए गए. स्टडी कहती है कि काउंटर हैशटैग को लेकर रिस्पॉन्स काफी जल्दी था, और किसी हैशटैग के ट्रेंड होने के 30 मिनट के अंदर ही उसके विरोध में हैशटैग देखा गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शाहरुख खान के विज्ञापनों को किया गया टारगेट

आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख खान के विज्ञापनों को लेकर भी ट्रोलिंग की गई. 9 और 10 अक्टूबर को BYJU's को टारगेट किया गया, जिसके लिए शाहरुख खान ऐड करते हैं. इसके बाद इस ब्रांड ने शाहरुख खान के विज्ञापनों पर रोक लगा दी. स्टडी के मुताबिक, BYJU's ने उसी दिन शाहरुख खान के साथ विज्ञापनों पर रोक लगाई, जिस दिन कंपनी के खिलाफ विरोध शुरू हुआ था.

एक स्टडी में सामने आया है कि आर्यन खान की गिरफ्तारी के दौरान ट्विटर पर कैसे पोस्ट और हैशटैग्स ट्रेंड किए गए.

स्टडी का कहना है कि शाहरुख, सलमान और आमिर खान के करियर को कमजोर करने और वित्तीय नुकसान पहुंचाने के लिए ब्रांड्स पर इस तरह के हमले पहले भी हो चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×