एक्टर आयुष्मान खुराना पहली बार बड़े पर्दे पर गे कैरेक्टर प्ले करने जा रहे हैं. 'शुभ मंगल सावधान' के सीक्वल 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान' में आयुष्मान होमोसेक्सुअल का रोल निभाएंगे. फिल्म का टीजर तो पहले ही रिलीज हो चुका है, अब रिपोर्ट्स की मानें तो आयुष्मान के 'बॉयफ्रेंड' की तलाश शुरू हो गई है. इस फिल्म को आनंद एल राय प्रोड्यूस कर रहे हैं.
फिल्म के मेकर्स आयुष्मान के लवर के रूप में किसी नए एक्टर की बजाय, बॉलीवुड का कोई बड़ा स्टार लेना चाहते हैं. इससे पहले खबरें थीं की आयुष्मान के पार्टनर के रोल में 'प्यार का पंचनामा' वाले दिव्येंदू शर्मा दिखाई देंगे.
‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ ऐसे रूढ़िवादी परिवार की कहानी होगी जो इस बात को बहुत मुश्किल से स्वीकार करेगा कि उनका बेटा समलैंगिक है. फिल्म को ‘शुभ मंगल सावधान’ के राइटर हितेश केवल्या डायरेक्ट करेंगे.
बॉलीवुड में ये एक्टर्स निभा चुके हैं होमोसेक्सुअल का किरदार
वैसे तो बॉलीवुड में होमोसेक्सुएलिटी पर कई फिल्में बन चुकी हैं, लेकिन ये पहली बार होगा जब कोई मेनस्ट्रीम मेल एक्टर किसी फिल्म में होमोसेक्सुअल का रोल प्ले करेगा.
इसी साल रिलीज हुई 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' में सोनम ने लेस्बियन का रोल प्ले किया था. इस साहसी रोल के लिए उन्हें खूब तारीफें मिली थीं. वहीं मनोज वाजपेयी ने भी 'अलीगढ़' में गे प्रोफेसर के कैरेक्टर को काफी सेंसटिविटी से निभाया था.
'बॉम्बे टॉकीज' फिल्म में समलैंगिक बने रणदीप हुड्डा और साकिब सलीम को भी खूब वाहवाही मिली थी. वेब सीरीज 'मेड इन हेवन' में भी एक लीड कैरेक्टर समलैंगिक था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)