ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीकेंड पर  ड्रीम गर्ल की ‘ड्रीम’ कमाई, राजी-उरी को छोड़ा पीछे

आयुष्मान की हालिया फिल्म ड्रीम गर्ल भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आयुष्मान खुराना के सितारे बुलंदियों पर हैं. एक के बाद एक लगातार हिट फिल्म दे रहे आयुष्मान की हालिया फिल्म ड्रीम गर्ल भी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. फिल्म ने वीकेंड पर यानी 3 दिन में 44.57 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, 'ड्रीम गर्ल' की वीकेंड कमाई, 'राजी' (₹32.94 करोड़), 'उरी' (₹35.73 करोड़), 'स्त्री' (₹32.27) जैसी हिट फिल्मों से बेहतर रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'बधाई हो' के बाद आयुष्मान की दूसरी सबसे 'बड़ी' फिल्म

इसी के साथ वीकेंड पर कमाई के मामले में 'ड्रीम गर्ल' आयुष्मान खुराना की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है.

  • बधाई हो की कमाई= 45.70 करोड़
  • ड्रीम गर्ल की कमाई= 44.57 करोड़
  • आर्टिकल 15= 20.04 करोड़
  • अंधाधुन= 15 करोड़
  • शुभ मंगल सावधान= 14.46 करोड़
  • बरेली की बर्फी= 11.52 करोड़

'ड्रीम गर्ल' की कहानी थोड़ी हटकर है. फिल्म में आयुष्मान फोन पर पूजा बनकर लोगों से बात करते हैं, उनकी सुरीली आवाज का पूरा शहर दिवाना बना जाता है. फिल्म का प्लॉट काफी दिलचस्प है और आयुष्मान की एक्टिंग भी शानदार हैं. आयुष्मान की अदाएं, दिल के टेलीफोन की घंटी बजा देती हैं. इस फिल्म में उनके पिता के किरदार में हैं अन्नु कपूर जिसके साथ उनकी जुगलबंदी काफी मजेदार है.

फिल्म में आयुष्मान ने अपनी अदाकारी के इतने रंग दिखा दिए हैं, कि हर कोई उनका दीवाना बन जाए. हरियाणवी से लेकर पंजाबी,  भोजपुरी डायलॉग और उनके चेहरे के भाव उनका लड़की बनकर लोगों को रिझाना, तो कभी अपने पिता से बहस करता एक नौजवान लड़का.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें