ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओडिशा में भीड़ ने 'बच्चन पांडे' का शो रोका, 'द कश्मीर फाइल्स' दिखाने की मांग

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिनेमा हॉल के डिस्ट्रीब्यूटर के साथ कुछ समस्या के चलते शो रद्द किया गया था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ओडिशा के सांबलपुर में Eylex सिनेमा हॉल में 'द कश्मीर फाइल्स' का शेड्यूल शो कैंसल होने के बाद स्थानीय लोगों ने अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' की स्क्रीनिंग में घुस गए और फिल्म रोक दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिनेमा हॉल के डिस्ट्रीब्यूटर के साथ कुछ समस्या के चलते 'द कश्मीर फाइल्स' का शो रद्द किया गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाद में इस मुद्दे को सुलझा लिया गया और 'द कश्मीर फाइल्स' शो फिर से शेड्यूल किए गए. कई लोगों ने इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं, जिसमें भीड़ को थियेटर में 'जय श्री राम' के नारे लगाते हुए और राइट विंग संगठन बजरंग दल के नारे लगाते हुए देखा जा सकता है.

फिल्म क्रिटिक सुमित कादल ने साबंलपुर घटना का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, "कथित तौर पर भुवनेश्वर में भीड़ ने बच्च पांडे की स्क्रीनिंग को जबरदस्ती रोक दिया... ये पूरी तरह से अनुचित और अनैतिक है."

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के रिलीज होने के बाद, सिनेमाघरों में लोगों द्वारा मुस्लिम विरोधी और नफरत भरे नारे लगाने के कई वीडियो सामने आए हैं. फिल्म 1990 के दशक में कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के पलायन के बारे में है.

फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई बीजेपी नेताओं ने फिल्म की तारीफ की है. हालांकि, फिल्म पर प्रोपेगैंडा फैलाने का भी आरोप लग रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×