इंडियन रैपर स्टार बादशाह ने अपने नए गाने 'पागल' के साथ 24 घंटे में 75 मिलियन से ज्यादा व्यू पार करके पॉपुलर साउथ कोरियाई बैंड बीटीएस के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
'पागल' के रिलीज होने के कुछ मिनटों के भीतर ही गाना वायरल हो गया, जो कि ऑल-आउट रिदमिक पॉप बैंगर है.
इस गाने को यहां सुनें:
इस कामयाबी के बाद बादशाह ने कहा:
‘’पिछले 24 घंटों में मिले इतने प्यार से मैं बहुत खुश और साथ ही नर्वस भी हूं.’’बादशाह
बादशाह ने अपने गाने के बारे में बताते हुए कहा, “पागल’ गाने को बनाने का मकसद संगीत को भारत की सीमाओं के पार ले जाना और हमारे मौजूद होने के एहसास को जगाने का है. मेरे सभी फैन्स ने मेरे इस सपने को पूरा करने मे मेरी बहुत मदद की है. हम इसे बहुत दूर तक पहुंचाएंगे.”
बादशाह ने अपनी खुशी सोशल मीडिया पर भी शेयर की है.
‘पागल’ को यूट्यूब पर सोनी म्यूजिक चैनल पर रिलीज किया गया है.
इससे पहले बीटीएस के हैल्सी स्टार्र ‘बॉय विद लव’ अब तक का 24 घंटे में सबसे ज्यादा बार देखे जाने वाला वीडियो था. इस साल 12 से 13 अप्रैल के बीच इसने 74,600,000 व्यूज स्कोर किया था.
सोनी म्यूजिक के श्रीधर सुब्रह्मण्यम ने खुशी जाहिर करते हुए कहा:
यह एक बड़ी उपलब्धि है और हमें बहुत गर्व है. यह इतिहास को बदल देगा, क्योंकि बादशाह 24 घंटों में 75 मिलियन व्यू तक पहुंचने वाला पहला भारतीय कलाकार बन गया है.”श्रीधर सुब्रह्मण्यम,अध्यक्ष, भारत और मिडल इस्ट, सोनी म्यूजिक
इस गाने ने अपना एक अलग ही रिकॉर्ड कायम किया है. बादशाह के बाकी गानों की तरह ही यह गाना भी आपको नाचने पर मजबूर कर देगा. इस गाने को गाने के साथ-साथ इसके लिरिक्स और म्यूजिक भी बादशाह ने ही दिए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)